
Fighter plane crashes in Pakistan
Fighter plane crashes in Pakistan: पाकिस्तान वायुसेना (Pakistan Air Force) का मिराज V ROSE लड़ाकू विमान (Mirage V ROSE) मंगलवार को पंजाब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया (fighter jet crash), जिसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित (pilot safety) हैं । यह दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, लेकिन इलाके में कोई हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। ध्यान रहे कि यह विमान 1970 के दशक से पाकिस्तान की वायुसेना का हिस्सा रहा है और तकनीकी उन्नयन के बाद भी अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए है।
दुर्घटना लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में, वेहारी जिले के उपनगरीय क्षेत्र रत्ता टिब्बा के खेतों में हुई। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, दोनों पायलट सुरक्षित हैं और वे खुद को विमान से बाहर निकालने में सफल रहे। गंभीर रूप से जख्मी नहीं होने के कारण, उन्हें पास के सेना अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
विमान ने थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही समय बाद यह एक तेल डिपो के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय गवाहों का कहना है कि एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी, इसके बाद इलाके में धुआं फैल गया। बचाव कार्य में 1122, सैन्य और पुलिस के कर्मी मौके पर जल्दी पहुंच गए।
मिराज V ROSE पाकिस्तान वायुसेना के बेड़े का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, भले ही ये विमान कई दशकों से सेवा में हैं। इसके रेट्रोफिट ऑफ स्ट्राइक एलिमेंट ( ROSE) कार्यक्रम ने इसके एवियोनिक्स और रडार को उन्नत किया है, जिससे इसे लड़ाकू क्षमताओं में सुधार प्राप्त हुआ है।
पाकिस्तानी वायुसेना के अनुसार इस दुर्घटना के बाद, वायु सेना की ओर से सुरक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण उपायों की समीक्षा की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ पुनरावृत्त न हों, पीएएफ तकनीकी सक्षमता और पायलट प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा।
Published on:
16 Apr 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
