19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान : वायुसेना में शामिल हुए 16 नए जेएफ -17 जंगी जहाज, जानें देश के रक्षा मंत्री ने क्या कहा

संयुक्त रुप से तैयार इन विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना के 14-स्क्वाड्रन में जहग दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Feb 17, 2017

pak

pak

गुरुवार को पाकिस्तान के वायुसेना में 16 नए जेएफ- 17 लड़ाकू विमान को शामिल किया है। तो वहीं इस जंगी जहाज को चीन के साथ संयुक्त रुप मिलकर तैयार किया गया है। जहां देश के रक्षा मंत्री ने इस कामयाबी पर अपनी खुशी जाहिर की।

देश के गृहमंत्रालय ने इस मौके पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि अब पाकिस्तान किसी भी तरह की लड़ाई के खिलाफ अपनी सीमाओं की रक्षा करने के साथ आक्रमक कार्यवाई के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एटक क्षेत्र में स्थित देश के एयरोनॉटिक्स कॉम्पलेक्स में इन जंगी जहाजों को वायुसेना के हवाले कर दिया गया। तो वहीं संयुक्त रुप से तैयार इन विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना के 14-स्क्वाड्रन में जहग दी गई।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान एक शांति पंसद देश है और वह विश्व समुदाय के साथ - साथ अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण व्यवहार कायम रखने का पक्षधर है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश किसी भी तरह की आक्रमक कार्यवाई को लेकर अपने मुल्क की रक्षा करने का साथ - साथ अपनी सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सक्षम है।

ये भी पढ़ें

image