
पाकिस्तान की लगातार बिगड़ती हालात को देखते हुए वहां के नागरिक दूसरे देश में शरण लेने को मजबूर हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा वापस अपने देश जाने वाली फ्लाइट में अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते शुक्रवार को कनाडा के शहर टोरंटो में अपनी फ्लाइट के उतरने के बाद वह गायब बताया जा रहा है। बीते एक हफ्ते में यह इस प्रकार की दूसरी घटना है।
2024 में तीसरी घटना
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस मरियम भी अपने टोरंटो के होटल से लापता हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में अब तक कनाडा पहुंचने के बाद तीन केबिन क्रू मेंबर लापता हो गए हैं। जबकि साल 2023 में फ्लाइट ड्यूटी के दौरान कम से कम सात पीआईए केबिन क्रू मेंबर्स के गायब होने की पुष्टि की गई थी।
Updated on:
03 Mar 2024 01:33 pm
Published on:
03 Mar 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
