27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा से पाकिस्तान एयरलाइंस का फ्लाइट अटेंडेंट लापात, फरार होने की आशंका

कनाडा में पाकिस्तान एयर लाइंस का एक फ्लाइट अटेंडेंट अपने होटल कमरे से गायब हो गया है। घटना की जानकारी बाद उसके कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान पता चला कि वह भाग गया है। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है।

less than 1 minute read
Google source verification
PIA

पाकिस्तान की लगातार बिगड़ती हालात को देखते हुए वहां के नागरिक दूसरे देश में शरण लेने को मजबूर हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा वापस अपने देश जाने वाली फ्लाइट में अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते शुक्रवार को कनाडा के शहर टोरंटो में अपनी फ्लाइट के उतरने के बाद वह गायब बताया जा रहा है। बीते एक हफ्ते में यह इस प्रकार की दूसरी घटना है।

2024 में तीसरी घटना

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस मरियम भी अपने टोरंटो के होटल से लापता हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में अब तक कनाडा पहुंचने के बाद तीन केबिन क्रू मेंबर लापता हो गए हैं। जबकि साल 2023 में फ्लाइट ड्यूटी के दौरान कम से कम सात पीआईए केबिन क्रू मेंबर्स के गायब होने की पुष्टि की गई थी।