7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान से बड़ी ख़बर: Asim Munir को शहबाज़ सरकार ने दिया इनाम, बनाया गया फील्ड मार्शल

Asim Munir Field Marshal Promotion : पाकिस्तान की मंत्रिमंडल ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 20, 2025

Field Marshal Asim Munir

पाकिस्तान ने आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया है।(फोटो क्रेडिट: ANI)

Asim Munir Field Marshal Promotion: पाकिस्तान सरकार ने एक बड़ा सैन्य निर्णय लेते हुए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत (Asim Munir Promotion) कर दिया है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी औपचारिक पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रस्ताव मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पारित हुआ। ध्यान रहे कि जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख (COAS) हैं, जिन्हें 29 नवंबर 2022 को यह पद सौंपा गया। वे पाकिस्तान के पहले सेना प्रमुख हैं, जिन्होंने दोनों प्रमुख खुफिया एजेंसियों मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की कमान संभाली है।

भारत-पाकिस्तान तनाव और सैन्य कार्रवाई के कुछ दिनों बाद उठाया कदम

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव (India Pakistan Tensions) चरम पर है। हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों में तेजी आई है, जिससे दोनों देशों के बीच भू-राजनीतिक असहजता बढ़ गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर सेन्य अभियान के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।।

कौन हैं जनरल आसिम मुनीर : एक नजर

जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख (COAS) हैं, जिन्हें 29 नवंबर 2022 को यह पद सौंपा गया। वे पाकिस्तान के पहले सेना प्रमुख हैं जिन्होंने दोनों प्रमुख खुफिया एजेंसियों—मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI)—की कमान संभाली है। उन्होंने सन 1986 में पाकिस्तान आर्मी में कमीशन प्राप्त किया।
वहीं मंगला ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल से स्नातक, जहां उन्हें 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से नवाजा गया। वहीं नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी और स्ट्रैटेजिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एम.फिल किया है।

अब तक किन-किन पदों पर रहे

मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI): 2017 में डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त।
इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI): 2018 में डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त, हालांकि यह कार्यकाल आठ महीने का था।
सेना प्रमुख: 2022 में चार सितारा जनरल के रूप में सेना प्रमुख बने।
पुरस्कार: 'निशान-ए-इम्तियाज (मिलिट्री)' और 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित।

ये भी पढ़ें: ग़ाज़ा में 48 घंटों के अंदर हो सकती है 14 हजार बच्चों की मौत, UN ने चेताया