7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में किया 4 उग्रवदियों को ढेर, बस हमले के थे आरोपी

पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में रविवार को 4 उग्रवादियों को मार गिराया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 21, 2025

Pakistan security forces

Pakistan security forces (Photo - ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में आए दिन ही हिंसक मामले सामने आते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही कराची (Karachi) से क्वेटा (Quetta) जा रही यात्रियों से भरी एक बस पर कलात (Kalat) शहर में एक चेकपोस्ट के पास कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 3 कव्वाली गायक मारे गए थे और 7 अन्य यात्री घायल हो गए थे। बाद में बलूच लिबरेशन आर्मी - बीएलए ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। इस घटना के बाद से ही पाकिस्तानी सेना ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी और साथ ही इस हमले को अंजाम देने वाले उग्रवादियों की। अब सेना इस इस मामले में कामयाबी मिली है।

4 उग्रवादियों को सेना ने किया ढेर

बलूचिस्तान में रविवार को पाकिस्तानी सेना ने 4 उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। सेना के अनुसार इन चारों ने ही कलात में यात्रियों से भरी बस पर हमला करते हुए कव्वाली गायकों की हत्या की थी।


हमले के बाद छिप गए थे चारों उग्रवादी

सेना ने जानकारी दी कि कलात में बस पर हमले को अंजाम देने के बाद चारों उग्रवादी कलात के परोद इलाके में छिप गए थे। हालांकि सेना के खुफिया सूत्रों ने इस बात का पता लगा लिया कि चारों परोद में पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं, जिससे सेना और पुलिस की पकड़ में न आ सके।


सेना ने चलाया सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन

चारों उग्रवादियों की लोकेशन पता चलने के बाद पाकिस्तानी सेना ने सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन चलाया। जिस पहाड़ी इलाके में चारों उग्रवादी छिपे हुए थे, सेना की एक टुकड़ी अचानक से वहाँ पहुंच गई और उग्रवादियों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से चारों उग्रवादी चौंक गए। उन्होंने सेना के खिलाफ जवाबी फायरिंग भी की, लेकिन सेना की फायरिंग में चारों मारे गए।