15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान कहीं से विमान खरीदे, संबंधो पर असर नहीं:अमरीका

पाकिस्तान और अमरीका के बीच एफ-16 लड़ाकू विमान सौदे को लेकर खींचतान के बीच अमरीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ संबंध खराब करने का उसका कोई इरादा नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deepak Mishra

May 05, 2016

पाकिस्तान और अमरीका के बीच एफ-16 लड़ाकू विमान सौदे को लेकर खींचतान के बीच अमरीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ संबंध खराब करने का उसका कोई इरादा नहीं है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'द डॉन' के मुताबिक, अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्वी ने पाकिस्तान की उस टिप्पणी की आलोचना करने से इनकार कर दिया, जिसमें उसने कहा है कि अगर अमरीका के साथ एफ-16 सौदा नाकाम होता है, तो वह सौदे के अन्य विकल्पों पर विचार करेगा।

किर्वी ने कहा, 'कोई राष्ट्र अपनी जरूरतों के हिसाब से रक्षा जरूरतों पर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है और यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करता है।' उन्होंने यह टिप्पणी उस सवाल के जवाब में की, जिसमें पूछा गया कि अगर पाकिस्तान लड़ाकू विमान चीन से खरीदता है, तो क्या इससे पाकिस्तान के साथ अमरीका के संबंधों में खटास पैदा होगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमरीकी कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ हुए एफ-16 सौदे में अमरीकी सरकार द्वारा सब्सिडी देने से इनकार कर दिया था।