
Pakistan economic crisis: Inflation, forex reserves among 5 worrisome indicators
Pakistan economic crisis: हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान जब 1971 में भारत से युद्ध हार गया था और बांग्लादेश अलग देश बना था। उस समय जो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति थी आज उसके बाद सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। आर्थिक उथल-पुथल की बढ़ती चिंताओं के बीच पाकिस्तान में लगातार आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं। दूध की कीमत 250 रुपए प्रति लीटर और चिकन की कीमत 780 प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक समारोह में संबोधित करते हुए देश को दिवालिया बता चुके हैं।
सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि "आपने पढ़ा होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है या फिर डिफ़ॉल्ट या मंदी आ रही है। यह हो चुका है। हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं। हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर है। IMF के पास पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान नहीं है।"
नए रिकार्ड लेवल पर पहुंची महंगाई
पाकिस्तान में महंगाई दर नए रिकार्ड लेवल में पहुंचते हुए संवेदी कीमत सूचकांक (SPI) पिछले हफ्ते बढ़कर 38.42% हो गई है, जो इससे पहले वाले हफ्ते में 34.84% दर्ज की गई थी। मुख्य रूप से प्याज, चिकन, खाना पकाने के तेल और ईंधन की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर हुआ 3 बिलियन डॉलर
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा किपाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 10 फरवरी के हफ्ते में 27.6 करोड़ डॉलर गिरकर 3.193 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही देश का कुल तरल विदेशी मुद्रा भंडार 8.702 अरब डॉलर है।
अकेले IMF अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त नहीं: अर्थशास्त्री कैटरीना
वरिष्ठ अर्थशास्त्री कैटरीना एल ने कहा कि "हमारा विचार है कि अकेले IMF अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। अर्थव्यवस्था को वास्तव में लगातार और मजबूत आर्थिक प्रबंधन की जरूरत है। भले ही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है, मुद्रास्फीति (महंगाई दर) नवीनतम बेलआउट शर्तों के कारण अविश्वसनीय रूप से उच्च है।"
यह भी पढ़ें: भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन में ब्लास्ट, 68 लोगों की मौत, पढ़िए समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट की पूरी कहानी
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आगे और बुरे दिन, ऑयरन फ्रेंड चीन ने भी बंद किया वाणिज्य दूतावास
Published on:
19 Feb 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
