13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 जनवरी को हो सकता है पाकिस्तान में चुनाव, नवाज़ शरीफ ने शुरू की तैयारी

General Election In Pakistan: पाकिस्तान में अभी तक चुनाव की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि यह तो तय है कि चुनाव अगले साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में ही होगा। हाल ही में खबर आई है कि पाकिस्तान का चुनाव आयोग चुनाव की तारीख तय करने के काफी करीब है और इसके लिए उन्होंने एक तारीख को अपनी लिस्ट में सबसे उपर रखा है।

2 min read
Google source verification
pakistan_general_election.jpg

Pakistan General Election

पाकिस्तान में पिछले साल अप्रैल में इमरान खान की पीएम पद से छुट्टी होने के साथ ही देश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई थी। इमरान को पाकिस्तान के पीएम पद से हटाया गया था और कुछ समय बाद शहबाज़ शरीफ को नया पीएम बनाया गया। इसी साल अगस्त में पाकिस्तान सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शहबाज़ ने संसद भंग करते हुए इस्तीफा दे दिया था। शहबाज़ के बाद अनवर उल हक़ काकर को पाकिस्तान में अगले चुनाव तक कार्यवाहक पीएम बनाया गया। हालांकि अभी भी पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल अभी थमी नहीं है और इमरान का जेल में होना भी इसकी एक बड़ी वजह है। इस राजनीतिक उथल-पुथल को थामने का एक ही रास्ता है और वो है चुनाव। पाकिस्तान का चुनाव आयोग देश में चुनाव के लिए अगले साल जनवरी का आखिरी हफ्ता चुन चुका है पर अभी तक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पर कुछ रिपोर्ट्स की माने, तो पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने जनवरी में चुनाव कराने के लिए एक तारीख को चुन लिया है।


28 जनवरी को हो सकता है पाकिस्तान में चुनाव

अगले साल चुनाव के लिए पाकिस्तान का चुनाव आयोग 28 जनवरी का आने वाले कुछ समय में आधिकारिक ऐलान कर सकता है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बिना किसी खुलासे के 28 जनवरी को चुनाव के लिए चुन लिया है। हालांकि इस तारीख पर अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, पर जल्द ही यह हो सकता है।


नवाज़ शरीफ ने शुरू की तैयारी

नवाज़ शरीफ की पाकिस्तान वापसी हो चुकी है। पर नवाज़ सिर्फ रहने के लिए पाकिस्तान वापस नहीं आए हैं। नवाज़ का मकसद है एक बार फिर पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज़ होना। और इसके लिए नवाज़ और उनकी पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.7 तीव्रता