विदेश

कंगाल पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया सऊदी अरब, दिया 81 हज़ार करोड़ की डील में बनेगा हिस्सेदार

Saudi Arabia To Help Pakistan: पाकिस्तान इस समय खराब आर्थिक स्थिति के दौर से गुज़र रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की मदद के लिए अब सऊदी अरब आगे आया है।

2 min read
Jul 27, 2023
Saudi Arabia to help Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) इस समय कितनी खराब आर्थिक स्थिति से गुज़र रहा है, वो किसी से भी छिपा नहीं है। पाकिस्तान इस समय न सिर्फ कंगाली और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, बल्कि देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति काफी तंग है। कुछ समय पहले तक तो पाकिस्तान पर दिवालिया होने तक का खतरा था, पर IMF के 3 बिलियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 24 हज़ार करोड़ रूपये) के बेलआउट लोन के बाद पाकिस्तान को कुछ राहत ज़रूर मिली है। पर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें आईएमएफ के बेलआउट लोन के बावजूद खत्म नहीं हुई। ऐसे में अब पाकिस्तान की मदद के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) आगे आया है।


81 हज़ार करोड़ की डील में बनेगा सऊदी अरब हिस्सेदार

पाकिस्तान की मदद के लिए सऊदी अरब ने 10 बिलियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 81 हज़ार करोड़ रूपये) की डील में हिस्सेदार बनने का फैसला लिया है। सऊदी अरब इससे पहले भी पाकिस्तान की समय-समय पर लोन देकर मदद कर चुका है।

70% पैसा होगा पाकिस्तान का

10 बिलियन डॉलर की इस डील में सऊदी अरब सिर्फ 3 बिलियन डॉलर्स का ही निवेश करेगा। बाकी 70% यानी कि 7 बिलियन डॉलर्स का निवेश पाकिस्तान को करना पड़ेगा। इसकी वजह है सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध न होना। इमरान खान के देश का पीएम बनने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में गिरावट आने लगी। हालांकि अब दोनों देशों के संबंधों में कुछ सुधार होता नज़र आ रहा है। पर इसके बावजूद सऊदी अरब इस डील में न तो पूरे और न ही आधे पैसे देगा।

किस फील्ड में होगा निवेश?

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ग्वादर में एक ऑयल रिफाइनरी लगाईं जाएगी। इसके लिए ज़मीन भी ली जा चुकी है और बड़े लेवल पर ऑयल रिफाइनरी का काम भी शुरू हो जाएगा।

Published on:
27 Jul 2023 05:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर