13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में ग्रिड फेल होने से छाया अंधेरा, कई शहरों में बिजली गुल, मेट्रो सेवाएं प्रभावित

पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर बिजली गुल रही। पाकिस्तान ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7.34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई। सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification
pakistan_1.jpg

पाकिस्तान में सोमवार सुबह करीब 7.34 बजे नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रिक्वेंसी फेल हो गई। जिस वजह से पावर सिस्टम प्रभावित हो गया है। और पूरे देश में बिजली गुल हो गई है। मरम्मत का काम चल रहा है। पाकिस्तान के कई बड़े शहरों इस्लामाबाद, लाहौर, कराची जैसे बड़े शहरों में बिजली न होने की वजह से अंधेरा छा गया है। मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसी संभावना है कि, बिजली सेवाएं पूरी तरह से बहाल में करीब 12 घंटे लगेंगे। उर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि, पेशावर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी और इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के कुछ ग्रिड पहले ही बहाल कर दिए गए हैं। बिजली की किल्लत से बचने के लिए पाकिस्तान सरकार ने देश में कटौती का आदेश जारी कर रखा है। जिसके तहत बाजार 8 बजे ही बंद कर दिए जाते हैं।

बिजली न होने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित

पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, कराची और लाहौर के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है। क्वेटा सहित बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली नहीं है। बिजली न होने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस्लामाबाद बिजली सप्लाई कंपनी के 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है। जिससे पूरा शहर और रावलपिंडी भी अंधेरे में डूब गए हैं।

सुबह साढ़े सात बजे से पूरे देश में बिजली गुल - पत्रकार असद अली तूर

पाकिस्तान के पत्रकार असद अली तूर ने ट्वीट किया, पाकिस्तान में सुबह साढ़े सात बजे से पूरे देश में बिजली गुल है। K-electric के प्रवक्ता इमरान राणा ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, विभिन्न हिस्सों से बिजली गुल होने की खबरें आ रही हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसकी जानकारी देंगे। पाकिस्तान के उर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि, ब्रेकडाउन बड़ा नहीं है।

यह भी पढ़े - हिंदू महिला दया भील की हत्या पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, अल्पसंख्यकों की करे रक्षा

अक्टूबर में भी पाकिस्तान में आया था बिजली संकट

बीते साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर ग्रिड सिस्टम में खराबी आई थी, जिसके चलते पाकिस्तान में भारी बिजली संकट देखने को मिला था। इस दौरान करीब 12 घंटे तक पाकिस्तान के कई इलाकों में बिजली नहीं थी।

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर महज 4 बिलियन डॉलर के करीब रह गया है।