23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान से अवैध अफगानों को निकालने का सिलसिला जारी, अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोगों को निकाला

Pakistan's Crackdown On Afghan Refugees: पाकिस्तान सरकार ने पिछले महीने से अवैध रूप से रह रहे अफगान शरणार्थियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से निकालना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
afghan_refugees_leaving_pakistan.jpg

Afghan refugees having to leave Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने पिछले महीने से देश में अवैध तरीके से रह रहे अफगान शरणार्थियों को निकालने की प्रोसेस शुरू कर दी है। पिछले कई सालों में अफगानिस्तान (Afghanistan) से कई लोग शरण के लिए पाकिस्तान गए हैं। 5 अगस्त, 2021 को आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान में तख्तापलट करके शासन में लौटने के बाद पाकिस्तान में शरण के लिए जाने वाले अफगान नागरिकों की संख्या भी बढ़ गई थी। पर तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में लौटते ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंधों में बदलाव होने का सिलसिला भी शुरू हो गया। साथ ही पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियाँ भी बढ़ने लगी और पाकिस्तान ने इसके लिए तालिबान को ज़िम्मेदार ठहराया है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने देश में अवैध तरीके से रह रहे अफगान नागरिकों को 1 नवंबर तक देश छोड़ने के लिए अल्टीमेटम दे दिया था। इसके बाद जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया उन्हें ज़बरदस्ती निकाला जाने लगा।


अब तक कितने अफगान शरणार्थियों ने छोड़ा पाकिस्तान?

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 17 लाख अफगान शरणार्थी अवैध तरीके से रह रहे थे। 1 नवंबर के बाद से अब तक 4 लाख से ज़्यादा अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। इनमें से कई तो पाकिस्तान सरकार के अल्टीमेटम के बाद खुद ही देश छोड़कर चले गए थे और बाकी लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान से निकाला जा रहा है।


कूटनीतिक तरीके से निकालों मुद्दे का हल नहीं तो मिलेगा करारा जवाब

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार पहले ही इस मामले में पाकिस्तान को चेतावनी दे चुकी है। तालिबान ने इस मुद्दे का कूटनीतिक तरीके से हल निकालने के लिए कहा है और ऐसा नहीं होने पर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 26 घायल