28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान : इमरान खान ने जताई गिरफ्तारी की आशंका, नारेबाजी के कारण जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई टली

Pakistan Ex PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अग्रिम जमानत याचिका पर आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही हैं। इस सुनवाई के बीच पूर्व प्रधानमंत्री ने फिर से अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। जिसके बाद नारेबाजी के कारण सुनवाई टल गई है।

3 min read
Google source verification
हाई कोर्ट में इमरान खान की पेशी आज, जमानत नहीं मिलने पर फिर जाना होगा जेल

हाई कोर्ट में इमरान खान की पेशी आज, जमानत नहीं मिलने पर फिर जाना होगा जेल

Pakistan Ex PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश किए गए। जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इमरान खान को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की अग्रिम जमानत याचिका पर इस समय सुनवाई जारी है। इस सुनवाई के दौरान पाक रेजर्स और पीटीआई समर्थकों में हाथापाई की खबर सामने आई है। दरअसल सुनवाई के बीच इमरान खान ने फिर से गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है। जिसके बाद राजधानी का माहौल गरम हो गया है। इसी केस में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की रिहाई का आदेश दिया था। जिसके बाद अब वो आज जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट पहुंचे हैं। लेकिन इमरान की गिरफ्तारी की आशंका जताए जाने के बाद कोर्ट रूम में हो रहे नारेबाजी और हंगामे के कारण सुनवाई टल गई है। अब जूमे की नमाज के बाद सुनवाई होगी।

इमरान खान पर चल रहे कई मामलें

इमरान पर कई मामले चल रहे हैं। बीते दिनों उन्हें अल कादिर ट्र्स्ट केस में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा। सुप्रीम कोर्ट से इमरान की रिहाई का आदेश मिलने के बाद आज उन्हें हाई कोर्ट में पेश किया गया है।

राजधानी में धारा -144 लागू

इमरान की पेशी को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीते दिनों इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देश में जिस तरह से बवाल काटा था, उसे देखते हुए आज इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी है।


इस्लामाबादा में सुरक्षा कड़ी, सभा की इजाजत नहीं


इमरान की पेशी को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में कही भी सभा या रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट ने अभी सुनवाई जारी है। इसमे यदि उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिलती है तो इमरान खान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है।


गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए तुरंत रिहाई का दिया था आदेश

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) का दरवाजा खटखटाने का भी निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई की। सुनावई के दौरान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) उमर अता बंदियाल ने उनकी रिहाई का निर्देश जारी किया।


मरियम नवाज ने इमरान की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट को कोसा

दूसरी ओर इमरान की रिहाई का आदेश आने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की मुख्य संयोजक मरियम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई। मरियम ने कहा है कि आपको मुख्य न्यायाधीश का पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में शामिल हो जाना चाहिए।


CJI का पद छोड़ पीटीआई में सास की तरह शामिल हो जाएः मरियम


मरियम ने ट्वीट किया, "चीफ जस्टिस को आज कौमी खजाने के 60 अरब हड़प करने वाली घटना को देखकर बहुत खुशी हुई और उन्हें इस अपराधी को रिहा करने से भी ज्यादा खुशी हुई। देश की सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील संस्थाओं पर हमलों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार चीफ जस्टिस हैं, जो अशांति की ढाल बन गए हैं और देश में आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। आपको मुख्य न्यायाधीश का पद छोड़कर अपनी सास की तरह तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें - इमरान की गिरफ्तारी के 31 घंटे बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा - गिरफ्तारी कानूनी


जमानत मिलने पर दूसरे केस में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान


इधर सुप्रीम कोर्ट भले ही इमरान खान को रिहा कर चुका हो लेकिन पाकिस्तान सरकार इमरान को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है। पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ये मान चुकी है कि अगर हाई कोर्ट से अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तारी को गैर क़ानूनी करार दिया जाता है तो तुरंत दूसरे केस में इमरान की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


इमरान की गिरफ्तारी के बाद जल उठा था पाकिस्तान


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। इमरान समर्थकों के निशाने पर सेना के साथ-साथ सरकारी संपत्तियां थी। इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों वाहन, दर्जनों मकानों में तोड़फोड़ की गई।

हालांकि, इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दे दिया है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें फिर गिरफ्तार करने का पूरा प्लान बना लिया है। वहीं देश में गृह युद्ध जैसे हालात भी बनते दिख रहे हैं। अब देखना आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट इमरान की जमानत याचिका पर क्या फैसला देती है।

यह भी पढ़ें - रिहाई के बाद इमरान खान ने कहा, मुझे लाठियों से पीटा गया, SC बोली - हिंसा रुकवाएं