
Pakistan is preparing missile that can reach USA dangerous for America
Pakistan: फटेहाल पाकिस्तान के पास सिर्फ दो काम बचे हैं। एक आतंकियों को पूरी दुनिया में फैलाने का और दूसरा हथियारों का जखीरा तैयार करने का। इस जखीरे में पाकिस्तान एक नया हथियार शामिल कर रहा है। इस नए हथियार से अमेरिका तक घबरा गया है। अमेरिका (USA) का कहना है कि पाकिस्तान के इस हथियार से अमेरिका को खतरा पैदा हो गया है। तो पाकिस्तान आखिर ऐसा कौन सा हथियार बना रहा है जिससे अमेरिका तक घबरा गया है। इसकी थोड़ी पड़ताल करते हैं।
अब सवाल पैदा होता है कि पाकिस्तान कौन सा हथियार बना रहा है तो बता दें कि पाकिस्तान अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के तहत एक मिसाइल बना रहा है जिसकी मारक क्षमता इतनी रखी गई है कि लॉन्च करने के बाद ये मिसाइल अमेरिका पहुंच जाए। पाकिस्तान कि इस मिसाइल की रेंज करीब 12 हजार किलोमीटर रखी जा रही है। इसलिए अमेरिका घबरा गया है क्योंकि पाकिस्तान की मिसाइल की रेंज अमेरिका को भी कवर कर रहा है।
अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर के दिए बयान के मुताबिक पाकिस्तान जो लंबी दूरी की मिसाइल बना रहा है, उसमें वो उपकरण हैं जो बड़े रॉकेट मोटर्स की टेस्टिंग भी कर सकते हैं। ये परमाणु हथियार और मिसाइल तक अमेरिका में पहुंचा सकते हैं। लेकिन ये अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा है।
अमेरिका ने पाकिस्तान के इस हथियार को ठिकाने लगाने का प्लान भी बना लिया है और उसे लगभग लागू भी कर दिया है। इस प्लान के पहले स्टेज से ही पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका मिल गया है। दरअसल अपने प्लान के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान के इस बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से तहत बनाई जा रही इस मिसाइल के उपकरण की आपूर्तिकर्ता कंपनियों पर बैन लगा दिय़ा है। पाकिस्तान में ही स्थित ये 4 कंपनियों से ही इस मिसाइल की तकनीक, उपकरण की आपूर्ति की जा रही थी।
अमेरिका ने जिन कंपनियों को बैन किया है उनमें इस्लामाबाद की NDC, कराची की अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, कराची की ही एफिलिएट्स इंटरनेशनल कराची, रॉकसाइड इंटरप्राइज शामिल है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक ने लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से अमेरिका को खतरा है इसी के मद्देनजर ये प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन प्रतिबंधों के मद्देनजर बैन की हुई चारों पाकिस्तानी कंपनियों से संबंधित किसी भी अमेरिकी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा।
पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल को झटका मिलने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान की एक टीवी न्यूज चैनल के हवाले से पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक नजम सेठी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान पर अमेरिका इस तरह का दबाव बनाएगा तो पाकिस्तान चीन की तरफ ज्यादा जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं सेठी ने कहा कि भारत इस खेल में एक शानदार खेल खेल रहा है वो रूस और अमेरिका दोनों के साथ बना हुआ है।
Updated on:
21 Dec 2024 12:24 pm
Published on:
21 Dec 2024 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
