विदेश

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की साजिश का पर्दाफाश, जानिए डिटेल्स

Big Revelation Ahead Of PM Modi's US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख काफी करीब आ गई है। इस दौरे को भारत और अमेरिका दोनों के ही लिए काफी अहम माना जा रहा है। पर इससे पहले एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। आखिर क्या है पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले सामने आया चौंका देने वाला खुलासा? आइए जानते हैं।

2 min read
Jun 19, 2023
PM Narendra Modi's US Visit

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इसी हफ्ते अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 21-24 जून तक चार दिवसीय स्टेट विज़िट होगी। ऐसे में पीएम मोदी कल, यानी कि 20 जून को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा भारत के साथ ही अमेरिका के लिए भी काफी अहम है और सभी इस दौरे की अहमियत से वाकिफ हैं। साथ ही पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के लिए लोगों में ज़बरदस्त उत्साह भी है। पर पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे से पहले हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है।


आईएसआई ने रची साजिश

पीएम मोदी के आगामी अमेरिका दौरे से जहाँ एक तरफ भारत और अमेरिका में उत्साह का माहौल है, वहीं कुछ लोग इससे बौखलाए हुए हैं। ये लोग और कोई नहीं, बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लोग हैं, जो पीएम मोदी के आगामी अमेरिका दौरे से बिलकुल भी खुश नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को खराब करने के लिए टूलकिट तैयार करते हुए एक साजिश रची है।

आईएसआई की साजिश का हुआ पर्दाफाश

साजिश के तहत आईएसआई ने अमेरिका में सक्रिय खालिस्तान समर्थक संगठनों से बात की है और पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को असफल बनाने के लिए अमेरिका में उनके विरोध के लिए घरने, उनके खिलाफ पोस्टर्स, नारेबाजी जैसी योजनाओं के साथ ही भारत का विरोध करने के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है। लोगों से इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे पीएम मोदी के साथ ही भारत का भी विरोध किया जा सके। पर आईएसआई की खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर रची गई इस साजिश का पर्दाफाश हो गया है।


यह भी पढ़ें- इज़रायली आर्मी की गोलीबारी में 3 फिलिस्तीनियों की मौत, 29 घायल

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा होगा काफी अहम


पीएम मोदी का आगामी अमेरिका दौरा काफी अहम होगा। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले हाल ही में व्हाइट हाउस के बाहर तिरंगा फहराया गया। अमेरिका की इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अमेरिका के कई राजनेता, बिज़नेसमैन और दूसरे प्रभावी लोगों से मिलेंगे।

पीएम मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूएन (United Nations - UN) हेडक्वार्टर्स पर योगाभ्यास भी किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी के साथ यूएन के कई कई प्रतिनिधि, दूत और दूसरे मेंबर्स शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरे पर 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे और इसी दिन उनके स्वागत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) व्हाइट हाउस (White House) में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। पीएम मोदी अमेरिका के इस दौरे के दौरान 23 जून को प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित भी।

यह भी पढ़ें- चीन की अमेरिका को दो-टूक, कहा - 'ताइवान पर नहीं होगा कोई समझौता'

Also Read
View All

अगली खबर