
Shehbaz Sharif and Asim Munir to meet Donald Trump
पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) और आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) जल्द ही अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के लिए 25 सितंबर का दिन तय हुआ है। यह मुलाकात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations National Assembly - UNGA) के दौरान होगी।
ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से यह तीसरा मौका होगा जब मुनीर, अमेरिका जा रहे हैं। इससे पहले मुनीर दो बार अमेरिका जा चुके हैं और ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं। इस बार पाकिस्तानी पीएम शरीफ भी उनके साथ जा रहे हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इन तीनों की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत संभव है, जिन्हें अमेरिका-पाकिस्तान संबंध, ट्रंप के परिवार का पाकिस्तान में क्रिप्टोकरेंसी बिज़नेस, भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव, जम्मू-कश्मीर, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को भी न्यौता दिया गया है। हालांकि उनकी जगह भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar), न्यूयॉर्क जाएंगे। पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करने के लिए न जाने के पीछे टैरिफ मामले पर भारत-अमेरिका संबंधों में पड़ी दरार को वजह बताया जा रहा है।
Updated on:
16 Sept 2025 02:46 pm
Published on:
16 Sept 2025 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
