25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ ने तालिबान को दी धमकी – “अगर नहीं माना तो…”

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है। इसी बीच पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ ने तालिबान को धमकी दे दी है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Nov 21, 2025

Shehbaz Sharif

Shehbaz Sharif (Photo - ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है। दोनों देशों के बीच तुर्की (Turkey) के शहर इस्तांबुल (Istanbul) में हुई बातचीत के दौरान भी कोई समझौता नहीं हुआ, जिससे तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस साल अब तक बॉर्डर पर तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच कई बार झड़पें भी हो चुकी हैं। वहीं पाकिस्तान में एक्टिव तालिबान समर्थक आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने भी आतंक मचाया हुआ है, जिससे देश में आतंकी हमले भी नहीं रुक रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने तालिबान को धमकी दे दी है।

"अगर नहीं माना तो…"

शरीफ ने तालिबान को धमकी देते हुए कहा, "हमने तालिबान से टीटीपी पर नकेल कसने के लिए कहा है। अगर तालिबान नहीं माना, तो अफगानिस्तान में तख्तापलट भी हो सकता है और ऐसा करने वालों को पाकिस्तान की तरफ से मदद मुहैया कराई जाएगी।"

टीटीपी पर समझौते के पक्ष में नहीं है तालिबान

तालिबान, टीटीपी के मामले पर पाकिस्तान के साथ समझौते के पक्ष में नहीं है। तालिबान का कहना है कि उसका टीटीपी से कोई कनेक्शन नहीं है और न ही अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किया जाता है।

फिर छिड़ सकती है जंग!

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनाव की स्थिति के चलते फिर जंग छिड़ सकती है। पाकिस्तान जहाँ इस बात से नाराज़ है कि तालिबान की तरफ से टीटीपी का समर्थन किया जाता है जिसकी वजह से पाकिस्तान में आतंकी हमले होते हैं। वहीं तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को ट्रेनिंग देता है जिनका इस्तेमाल अफगानिस्तान के खिलाफ किया जाता है।