8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी पुलिस की आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए 124 आतंकी

Pakistani Police Against Terrorists: पाकिस्तान की पुलिस को पिछले 6 महीने में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

2 min read
Google source verification
Pakistani police

Pakistani police

पाकिस्तान (Pakistan) ने लंबे समय तक आतंक को पनपाने के साथ पनाह भी दी है। ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान में आतंकियों की कमी नहीं है। पर एक समय आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब आतंकवाद का अड्डा बन चुका है। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान में आतंकी हमले भी बढ़े हैं। एक समय दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकी हमलों से जूझ रहा है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। यूँ तो देश के कई हिस्सों में आतंकी बसे हुए हैं, पर खैबर पख्तूनख्वा की बॉर्डर अफगानिस्तान से लगे होने की वजह से इस प्रांत में आतंक भी ज़्यादा रहता है। यहाँ तो आतंकी पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमला करने से भी नहीं कतराते। पर पिछले 6 महीने में पाकिस्तानी पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराए 124 आतंकी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) ने इस साल आतंक और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग ने साल के 6 महीने में ही खैबर पख्तूनख्वा में 124 आतंकियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं, 322 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके लिए सीटीडी ने 1,433 अभियान चलाए।

आतंकी हमलों को भी किया विफल

खैबर पख्तूनख्वा में अक्सर ही कई आतंकी हमले भी होते हैं। लेकिन सीटीडी को इस साल के शुरुआती 6 महीने में इन हमलों पर भी लगाम लगाने में मदद मिली है। यूं तो खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले देखने को मिले हैं, लेकिन सीटीडी ने इस साल अब तक पूरे प्रांत में 55 आतंकी हमलों को विफल किया है।


यह भी पढ़ें- इज़रायल ने किया 55 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, गाज़ा से किया था गिरफ्तार