जयपुरPublished: Aug 12, 2023 11:25:18 am
Tanay Mishra
Pakistan's Caretaker PM: पाकिस्तान की संसद के भंग होने के साथ ही पीएम शहबाज़ शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया। अब अगले चुनाव तक पाकिस्तान की सत्ता कार्यवाहक पीएम के हाथों में रहेगी। पर अभी उसका चुना जाना बाकी है। और आज उसके लिए आखिरी दिन है।
पाकिस्तान की संसद को 9 अगस्त को भंग करना था और आधी रात को उसे भंग भी कर दिया गया। संसद के भंग होने के साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने का कार्यकाल भी खत्म हो गया। पाकिस्तान की संसद को देश के संविधान के आर्टिकल 58 के तहत भंग किया गया। चूंकि संसद को समय से पहले भंग कर दिया गया इसलिए अगले चुनाव कराने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। ऐसे में पाकिस्तान में वर्तमान में पीएम न होने की वजह से कार्यवाहक पीएम चुना जाएगा, जो अगले पीएम के चुने जाने तक देश की सत्ता की बागडोर संभालेगा।