नीचे पढ़ें : कौन हैं जनरल बाजवा
(जनरल बाजवा को LoC मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है)
कौन हैं जनलर बाजवा ?
- जनरल कमर जावेद बाजवा मंगलवार से पाकिस्तान आर्मी के नए चीफ हैं। बाजवा, ने राहील शरीफ की जगह ली है।
- बाजवा संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत अफ्रीकी देश कॉन्गो में काम कर चुके हैं। इसी दौरान भारत के पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह भी मिशन का हिस्सा थे।
- पाकिस्तान के मीडिया की मानें तो बाजवा को LoC और कश्मीर मसले का काफी अनुभव है। एक रिपोर्ट की मानें तो वे पाकिस्तान आर्मी के 10th कॉर्प्स को लीड कर रहे थे।
- बता दें कि बाजवा को लाइन ऑफ कंट्रोल का एक्सपर्ट माना जा रहा है। मौजूदा वक्त में सीमा पर भारत-पाकिस्तान की तनाव के बीच उनकी नियुक्ति काफी महत्वपूर्ण है।