पाकिस्तान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाले शाहीन-3 बालिस्टिक मिसाइल का शुक्रवार को सफलता के साथ परीक्षण किया। यह जानकारी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के एक वक्तव्य में दी गई है। शाहीन-3 मिसाइल परमाणु तथा परंपरागत अस्त्र ले जाने और 2750 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की क्षमता वाली मिसाइल है। गूगल सर्च बताता है कि लाहौर से चेन्नै तक की दूरी 2140 किलोमीटर है। इसके अलावा इसकी जद में दिल्ली, मुंबई समेत कई शहर आते हैं।
शाहीन-3 मिसाइल का सफल परीक्षण
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के वक्तव्य में कहा गया है कि शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण उसकी पहले की डिजाइनों और तकनीकी मानकों की पड़ताल के लिए किया गया था। परीक्षण अरब सागर में किया गया और परीक्षण के दौरान इस अस्त्र की सभी डिजाइनें तथा तकनीकी मानकों के सही पाया गया। परीक्षण के समय सामरिक योजना डिवीजन तथा सामरिक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और संगठन के वैज्ञानिक तथा इंजीनियर उपस्थित थे।
न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में कीर्तिमान कायम
सामरिक योजना डिवीजन के निदेशक लेफ्टीनेंट जनरल मजहर जमील ने मिसाइल की सफलता के लिए वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में कीर्तिमान कायम किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व चाहता है और न्यूनतम परमाणु प्रतिरोधक क्षमता से दक्षिण एशिया की सामरिक स्थिरता और मजबूत होगी।
(DEMO PIC)