रोटी-रोटी को मोहताज पाकिस्तान, Video में देंखे सब्सिडी वाले आटे के लिए कैसे हो रही मारामारी
पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद बदतर होते जा रहे हैं। आलम यह है कि यहां आवाम को रोटी-दाना के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए लोग मरने तक को तैयार हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तैनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान जैसी जगहों पर भगदड़ मची हुई है। सब्सिडी वाले आटे की आपूर्ति कम होने के चलते लोग आपस में भिड़ गए। पाकिस्तान में सब्सिडी वाला आटा लेने के लिए लोग लड़ाई कर रहे हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देंखे पाकिस्तान में आटा के लिए मची मारामारी का मंजर।यह भी पढ़ें - कंगाली के बाद बदले पाकिस्तान के सुर, PM शहबाज बोले- भारत से 3 युद्ध लड़े, सबक सीखा, अब शांति चाहिए