28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने अपने ही देश में कर दी एयरस्ट्राइक, 30 नागरिकों की मौत से मचा बवाल

पाकिस्तानी वायु सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के मात्रे दारा गांव पर बम गिराए, जिसके चलते 30 लोगों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Sep 22, 2025

Pakistani Air Force dropped bombs on Khyber Pakhtunkhwa

पाकिस्तानी वायु सेना ने खैबर पख्तूनख्वा पर बम गिराए (फोटो- एक्स पोस्ट)

पाकिस्तान दुनिया का शायद वह पहला अनोखा देश है जिसने अपने ही लोगों पर हवाई हमले कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने सोमवार तड़के सुबह को खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त पर एक के बाद एक आठ बम गिरा एक नरसंहार को अंजाम दिया है। 21 और 22 सिंतबर की दरम्यानी रात करीब 2 बजे तिराह घाटी में स्थित मात्रे दारा गांव पर लड़ाकू विमानों से किए गए इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 30 नागरिक मारे गए है।

मलबे में दबे लोगों को खोज रही बचाव टीम

इस हमले में जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का उपयोग कर इस गांव पर आठ एलएस-6 बम गिराए गए। इस हमले के दौरान गांव के 5 घरों को निशाना बनाया गया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग अभी भी घायल है। बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरु कर दिया है। मलबे के नीचे दबे लोगों को खोजने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी संभावना है। हमले के बाद गांव की भयावह स्थिती की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है। इन वीडियों में चारों तरफ महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों के शव बिखरे नजर आ रहे है।

इस साल इस प्रांत में हुई 605 आतंकी घटनाएं

बता दे कि पहले भी खैबर पख्तूनख्वा में कई आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए गए हैं, जिनके चलते कई नागरिकों की मौत भी हो चुकी है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इसी साल अगस्त तक इस प्रांत में 605 आतंकी घटनाएं हुई है। इन घटनाओं में करीब 138 नागरिक और 79 पाकिस्तानी पुलिसकर्मीयों के मरने की खबर भी सामने आई है। सिर्फ पिछले ही महीने इस इलाके में 129 आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसमें 6 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई।