
PM Narendra Modi
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिर्फ देश के ही नहीं, दुनिया के भी सबसे लोकप्रिय लीडर हैं। पिछले कुछ साल से पीएम मोदी लगातार दुनिया के सबसे लोकप्रिय लीडर की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। पीएम मोदी जहाँ भी जाते हैं, उनके लिए ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है। लोग पीएम मोदी की एक झलका पाने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। दुनियाभर में पीएम मोदी के फैंस हैं। और इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। भले ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास चल रही है, पर पीएम मोदी का जलवा पाकिस्तान (Pakistan) में भी है। हाल ही में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पीएम मोदी की तारीफ में एक बड़ी बात कही है।
एक मोदी 10 पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों पर भारी
पीएम मोदी की तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब पाकिस्तान के एक जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकार रऊफ कलसरा का नाम भी जुड़ गया है। रऊफ का हाल ही में एक एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट हुआ है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रऊफ पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधता दिखाई दे रहा है। रऊफ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "एक अकेला मोदी 10 पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों पर भारी।"
इतना ही नहीं, रऊफ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहता है कि जब भी पीएम मोदी को महंगे गिफ्ट्स मिलते हैं, वह उनका ऑक्शन कर देते हैं और ऑक्शन से मिलने वाले पैसों को लड़कियों की शिक्षा के फंड में डाल देते हैं। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों पर निशाना साधते हुए रऊफ कहता है कि पाकिस्तान में बिल्कुल अलग हाल है। रऊफ का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लूटने में ही लगे रहते हैं और उनके साथ ही उनके परिवार और रिश्तेदार भी अपने जेबें भर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- पुतिन ने दिए बगावत करने वाले वैगनर लड़ाकों को तीन ऑप्शंस, जानिए क्या
पीएम मोदी को मानते हैं अपने देश के लिए बेहतर
रऊफ का पीएम मोदी की तारीफ करना कोई अजब बात नहीं है। अक्सर ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग पीएम मोदी की तारीफ करते नज़र आते हैं। उन लोगों के कई वीडियो भी सामने आते हैं। पाकिस्तान में कंगाली और खराब हालत से सभी वाकिफ हैं। पर पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग यह मानते हैं कि पीएम मोदी उनके देश के लिए बेहतर लीडर साबित होते और देश को मुश्किलों से भी बाहर निकाल देते।
जब इन लोगों से पूछा जाता है कि अगर इनके पास ऑप्शन होता तो क्या ये पीएम मोदी को पाकिस्तान का पीएम बनाना चाहते? इसके जवाब में बड़ी संख्या में लोग हाँ कहते हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बाइडन के बयान से पाकिस्तान को हुई तकलीफ, अमरीकी दूतावास को किया तलब
Published on:
27 Jun 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
