
Pakistani singer slaps TV show anchor on 'honeymoon' question
पाकिस्तान (Pakistan) से अक्सर कोई ना कोई ऐसी खबरें आती रहती हैं जो पढ़ने वाले का सिर की
घुमा दे। अब फिर से एक ऐसी ही खबर सुर्खी में बनी हुई है। पाकिस्तान की लोकप्रिय गायिका शाज़िया मंजूर
(Pakistani Singer Saziya Manzoor) पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एक शो
की मेहमान थीं। इस शो के एंकर और हास्य अभिनेता शेरी नन्हा मौजूद थे। वो और उनके साथी एंकर इस शो
को होस्ट कर रहे थे। इनके शो का नाम पब्लिक डिमांड है। शुरुआत में तो ये लाइव शो काफी अच्छा चला था
लेकिन बीच में झगड़ा तब शुरू हुआ को-एंकर शेरी नन्हा ने शाजिय़ा से हनीमून पर एक सवाल पूछ लिया।
शादी के बाद हनीमून के लिए किया प्रपोज़
दरअसल एंकर शेरी नन्हा ने लाइव शो में शाज़िया (Pakistani Singer Saziya
Manzoor) से एक सवाल किया कि "मैं आपको शादी के बाद सीधे हनीमून के लिए मोंटे कार्लो ले
जाऊंगा। क्या आप मुझे बताएंगी कि आप किस कक्षा में यात्रा करना चाहेंगी?” बस फिर क्या था इस सवाल
पर शाज़िया इस कदर भड़कीं कि तुरंत उठकर एंकर को जोरदार तमाचे जड़ दिए। वीडियो में देखा जा सकता है
कि शाज़िया का गुस्सा इस सवाल पर सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
'महिलाओं से बात करने की तमीज़ नहीं'
शाज़िया मंज़ूर (Pakistani Singer Saziya Manzoor) ने एंकर के इस सवाल पर
अपनी नाराजगी जताई और कहा कि पिछली बार भी इस शख्स ने ऐसा ही बर्ताव किया था, लेकिन मैंने इसे
जाहिर नहीं किया, लेकिन इस बार तो हद ही पार हो गई। क्या आप महिलाओं से इसी तरह बात करते हैं? आप
'हनीमून' कह रहे हैं। अब लाइव शो पब्लिक डिमांड का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स
तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कोई इसे स्क्रिप्टेड बता रहा है तो कोई कह रहा है कि पाकिस्तान में ये सब
होना अब एक आम बात हो गई है।
Published on:
28 Feb 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
