
पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार सना यूसुफ़ की इस्लामाबाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई। (फोटो: एक्स हैंडल)
Pakistani TikTok star Sana Yousuf murder: पाकिस्तान की राजधानी में 17 वर्षीय टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की हत्या (Sana Yousuf murder case) से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। सना का जन्म दिन था और हमलावर जन्म दिन की बधाई देने के बहाने वहां पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सना को उसके ही घर में एक "जानपहचान वाले युवक" ने गोली मारी (Islamabad TikTok star murder) थी, जो कथित तौर पर पिछले कुछ हफ्तों से उसके संपर्क में था। सना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले की रहने वाली थीं, अपने टिकटॉक और इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक लोकप्रिय डिजिटल प्रभावशाली व्यक्ति बन चुकी थीं। जांचकर्ताओं को मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्ड से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि सना और उसकी हत्या करने वाले (Pakistani TikTok influencer killed) के बीच हाल के दिनों में किसी बात को लेकर तनाव था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को पहचान लिया गया है और उसकी तलाश में टीमों को खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध ने सना के साथ अकेले में मिलने की योजना बनाई थी, जो वीडियो कॉल और चैट्स में पहले से तय की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया और अब तक गिरफ्त से बाहर है।
सोमवार शाम को इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर स्थित अपने घर में सना को एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, हमलावर घर में मेहमान बनकर घुसा और नजदीक से सना पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर घटना के बाद फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि, हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पुलिस व्यक्तिगत विवाद, ऑनलाइन उत्पीड़न या ऑनर किलिंग जैसे पहलुओं की जांच कर रही है।
सना की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeForSanaYousaf हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। यह घटना पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर उनके अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल उठा रही है।
सना की हत्या पाकिस्तान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की एक और कड़ी है। इससे पहले, जनवरी 2025 में, 15 वर्षीय हिरा को उसके पिता और मामा ने उसके टिकटॉक वीडियो के कारण कथित ऑनर किलिंग में मार डाला था। इस दुखद घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान में महिलाओं की ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर मानसिकता और सुरक्षा की गंभीर समस्याएं हैं, जिन्हें तत्काल समाधान की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया पर #JusticeForSanaYousaf ट्रेंड कर रहा है। हजारों यूजर्स, एक्टिविस्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने इस घटना को "शर्मनाक" और "महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का प्रमाण" बताया है। पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सना एक बच्ची थी, जिसने सिर्फ अपने टैलेंट को एक्सप्रेस किया। क्या अब लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं?” TikTok और Instagram पर कई बड़े क्रिएटर्स ने सना को श्रद्धांजलि दी और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने सना को गोली मारने के बाद उसका फोन भी अपने साथ ले लिया था, जिससे जांच में और देर हो रही है।
PIMS हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, सना की छाती में दो गोलियां मारी गईं, जिनमें से एक दिल के पास लगी थी, जो तुरंत जानलेवा साबित हुई।
अगले 48 घंटों में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, जिसमें आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
इस केस ने पाकिस्तान में डिजिटल महिला क्रिएटर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बहरहाल मानवाधिकार संगठनों ने इस हत्या को "डिजिटल ऑनर किलिंग" करार दिया है, जहां एक लड़की की सोशल मीडिया मौजूदगी ही उसकी जान की कीमत बन गई। यह केस पाकिस्तान में उन सैकड़ों युवा लड़कियों की कहानी सामने लाता है, जो नाम कमाने की कीमत जान देकर चुकाती है।
Updated on:
03 Jun 2025 02:58 pm
Published on:
03 Jun 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
