6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में बनी एंटी-हिंदु वेब सीरीज पर मचा बवाल

हिंदुओं के लेकर पाकिस्तान में रह रहे कट्टरपंथियों के मन में कितनी नफरत है इसका अंदाजा एक वेब सीरीज से लगा सकते हैं, जो पाकिस्तान में बनाई गई है। अगर आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो उससे ही समझ जाएंगे कि पूरी सीरीज में भारत के लिए कितना जहर भरा हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 10, 2022

Pakistani Web Series Sevak Controversy, Pakistans children and teenagers make hateful comments towards India, insult Hinduism

Pakistani Web Series Sevak Controversy, Pakistans children and teenagers make hateful comments towards India, insult Hinduism

पाकिस्तान में एक तरफ जहां कट्टरपंथ चरम पर है, तो वहीं यहां हिंदुओं की हालत कैसी है यह किसी से छिपी नहीं है। आए दिन हिंदू और सिक्खों पर वहां अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं। उनके साथ जबरन धर्मांतरण की खबरें भी देखने को मिलती रहती हैं। वही, इसके अलावा यहां हिंदुओं के खिलाफ हमेशा नफरत फैलाने का काम चलता रहता है। इस बीच पाकिस्तान में एक ऐसी वेब सीरीज बनी है, जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया है। इस वेब सीरीज का नाम सेवक-द कन्फेशन है।

पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के मन में भरी हुई है नफरत
इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से जमकर बवाल मचा हुआ है। हिंदुओं के लेकर पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के मन में कितनी नफरत है इसका अंदाजा एक वेब सीरीज से लगा सकते हैं। इसे लेकर वहां के कई हिंदू संगठन आपत्ति जता रहे हैं। अगर आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो उससे ही समझ जाएंगे कि पूरी सीरीज में भारत के लिए कितना जहर भरा हुआ है। इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं।

सीरीज हिंदू संतों और बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिखाई देगी नफरत
इस वेब फिल्म में भारत में हुई कुछ घटनाओं जैसे 1984 के दंगे, गुजरात दंगा, बाबरी मस्जिद विवाद को दिखाया गया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश, जुनैद खान के जीवन के कुछ हिस्सों को भी दिखाया गया है। इस पूरी सीरीज में आपको हिंदू संतों और बीजेपी नेताओं के खिलाफ नफरत ही दिखाई देगी। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के खिलाफ विरोध हो रहा है।

जमकर ट्रोल हो रही सीरीज
कुछ लोग इस सीरीज को सिर्फ एक प्रोपगेंडा बता रहे हैं और जमकर ट्रोल भी कर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है जो पाकिस्तान में शैक्षणिक संस्थानों और माता-पिता के बीच भारत विरोधी नफरत को दर्शाता है। वह भारत और हिंदू धर्म के खिलाफ अपने बच्चों के मन में नफरत भरने के बारे में कोई पछतावा नहीं महसूस करते हैं।

बच्चों में फैलाई जा रही नफरत
पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने 8 दिसंबर 2022 को अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कई बच्चों का इंटरव्यू लिया है जो मेले में घूमने आए थे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि जब भी वे 'इंडिया' शब्द सुनते हैं तो उन्हें कैसा लगता है या वे भारत के बारे में क्या सोचते हैं। उनमें से अधिकांश ने उत्तर दिया कि वे भारत से नफरत करते हैं। जबकि उनमें से कुछ ने हिंदू धर्म के प्रति भी नफरत व्यक्त की और कहा कि धार्मिक भिन्नता नफरत का प्रमुख कारण है।

यह भी पढ़ें: 'मिस्टर इंडिया' वाला कोट बनाकर चीनी छात्रों ने उड़ाई सरकार की नींद, पहनकर हो सकते हैं गायब