10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन ने इस संगठन पर लगाया प्रतिबंध, आतंकवादी समूह घोषित, समर्थन या सदस्यता लेने पर 14 साल की कठोर सजा

Palestine Action Ban in UK : ब्रिटेन ने फिलिस्तीन एक्शन को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jul 05, 2025

Palestine Action Ban in UK

ब्रिटेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता प्रो-फिलिस्तीनी समूह। (फोटो: वाशिंगटन पोस्ट)

Palestine Action Ban in UK: इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas war) के चलते दुनिया भर में फिलिस्तीन को समर्थन करने वाले लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं । ब्रिटेन सरकार ने फिलिस्तीन एक्शन नामक समूह पर पूरी तरह प्रतिबंध (Palestine Action Ban in UK) लगा दिया है। सरकार ने इस संगठन को आतंकवादी समूह घोषित कर दिया है। अब इस संगठन की सदस्यता लेना या किसी भी प्रकार का समर्थन करना आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत अपराध(UK terror list 2025) माना जाएगा। सरकार का कहना है कि फिलिस्तीन एक्शन की गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बन चुकी हैं। अगर कोई व्यक्ति संगठन से जुड़ा पाया जाता है, तो उसे 14 साल तक की जेल हो सकती है। चार कार्यकर्ताओं पर रॉयल एयर फोर्स (RAF) के दो विमानों को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप है।

इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी

इस बीच प्रो-फिलिस्तीनी समूह ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ब्रिटेन सरकार के उस फैसले को रोकने की मांग की है, जिसमें उस पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिलिस्तीन एक्शन ने दावा किया है कि उनकी कार्रवाई से 7 मिलियन पाउंड (लगभग 75 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। यह घटना पिछले महीने हुई थी, जिसके बाद ब्रिटेन सरकार ने यह सख्त कदम उठाया। इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने स्थगन याचिका को खारिज कर दिया। बाद में अपील कोर्ट में भी चुनौती दी गई, लेकिन वहाँ से भी राहत नहीं मिली। ब्रिटेन में अभी तक कुल 81 संगठनों को आतंकवादी घोषित किया गया है। इनमें हमास, अल-कायदा और नेशनल एक्शन जैसे संगठन शामिल हैं। अब फिलिस्तीन एक्शन को भी उसी श्रेणी में रखा गया है।

ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सीधा खतरा

ब्रिटिश होम सेक्रेटरी जेम्स क्लीवरली ने संसद में कहा, "Palestine Action ने ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सीधा खतरा पैदा किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध जरूरी था।"

हमारी कार्रवाई हथियार बनाने वालों के खिलाफ: फिलिस्तीन एक्शन

फिलिस्तीन एक्शन के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "हमारी कार्रवाई हथियार बनाने वालों के खिलाफ है, आतंकवाद से इसका कोई लेना-देना नहीं। यह प्रतिबंध हमारी आवाज़ को दबाने की कोशिश है।"

राजनीतिक विरोध को आतंकवाद से जोड़ने की खतरनाक प्रवृत्ति

मानवाधिकार समूहों ने चिंता जताई कि इस तरह के प्रतिबंध "राजनीतिक विरोध को आतंकवाद से जोड़ने की खतरनाक प्रवृत्ति" को बढ़ावा दे सकते हैं।

ब्रिटेन में भविष्य में होने वाली गिरफ्तारियों पर नजर

अब जो लोग इस समूह से जुड़े मिलेंगे, उन पर कैसे कार्रवाई होगी ?

यूरोप के अन्य देशों की प्रतिक्रिया

क्या फ्रांस, जर्मनी, या अन्य देश भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाएंगे?

RAF (Royal Air Force) बेस की सुरक्षा में चूक

इतने संवेदनशील ठिकाने पर चार कार्यकर्ता कैसे घुस गए?

मानवाधिकार और विरोध की स्वतंत्रता का मुद्दा

क्या इस प्रतिबंध से ब्रिटेन की लोकतांत्रिक छवि पर असर पड़ेगा ?

आतंकवाद कानून का दायरा कितना व्यापक ?

क्या आतंकवाद की परिभाषा में सामाजिक या राजनीतिक विरोध भी आने लगे हैं?

फिलिस्तीन समर्थक आंदोलनों पर वैश्विक असर

क्या यह फैसला अन्य देशों में फिलिस्तीन समर्थकों पर कार्रवाई को बढ़ावा देगा?

ब्रिटेन में यहूदी और मुस्लिम समुदायों के बीच सामाजिक तनाव

इस फैसले से इन समुदायों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

विमानों को नुकसान पहुंचाने की घटना की आंतरिक जांच रिपोर्ट

क्या यह सुरक्षा व्यवस्था की विफलता है?