30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में तूफान का कहर, हवा में उड़े लोग, देखें वीडियो

China's Storm Sends People Flying: चीन में हाल ही में तूफान की वजह से लोग हवा में उड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 14, 2023

china_storm_sends_people_flying.jpg

China storm sends people flying

प्रकृति में बहुत ही शक्ति होती है। और जब प्रकृति अपनी शक्ति दिखाती है, तब इंसान उसके आगे बेबस नज़र आता है। प्रकृति अलग-अलग तरह से अपनी शक्ति दिखाती है। इन्हीं में से एक है तूफान। तूफान से भारी नुकसान तो हो सकता है ही, साथ ही इससे लोगों का भी बुरा हाल हो सकता है। सोशल मीडिया पर तूफान के वीडियो अक्सर ही शेयर किए जाते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें चीन (China) में आए एक तूफान को दिखाया गया है। इस तूफान के असर को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।


चीन में आया खतरनाक तूफान

चीन में रविवार, 11 जून को खतरनाक तूफान आया। रिपोर्ट के अनुसार इस तूफान का सबसे ज़्यादा असर हुबेई (Hubei) राज्य के यिचांग (Yichang) शहर में देखने को मिला। इस तूफान से शहर में नुकसान भी देखने को मिला।

हवा में उड़े लोग

हुबेई राज्य के यिचांग शहर में आए तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में यिचांग के एक रेस्टोरेंट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तूफान का ऐसा कहर दिखाई दिया जिससे वहाँ मौजूद लोगों के होश उड़ गए। तूफान इतना तेज़ था कि वहाँ मौजूद लोगों ने खुद को बचाने के लिए रेस्टोरेंट में लगे पोल्स को पकड़ लिया। पर तूफान के असर की वजह से रेस्टोरेंट के बाहर की तरफ लगी छत ही टूट कर उड़ गई। इससे वो लोग जिन्होंने पोल्स को पकड़ रखा था, वो हवा में उड़ गए और जोर से ज़मीन पर गिर गए।


रेस्टोरेंट का मालिक हुआ घायल

तूफान से बचने के लिए रेस्टोरेंट का मालिक सीलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पर तूफान के कहर की वजह से वह रूफटॉप पर जा गिरा और घायल हो गया और उसकी पसलियाँ टूट गई। इस समय वह अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

रेस्टोरेंट हुआ कुछ समय के लिए बंद

इस हादसे की वजह से रेस्टोरेंट को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से कुछ दिन के लिए रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जापान में सेल्फ डिफेंस अभ्यास के दौरान एक सैनिक ने अपने साथियों पर की फायरिंग, दो की मौत