विदेश

9 बौद्ध भिक्षुओं के साथ बनाया संबंध, Photos-Videos से ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 100 करोड़; ऐसे सामने आया पूरा मामला

एक थाई महिला ने कम‑से‑कम नौ वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए, फिर फोटो‑वीडियो से ब्लैकमेल करते हुए पिछले तीन वर्षों में लगभग 102 करोड़ वसूले।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

एक महिला ने 9 बौद्ध भिक्षुओं के साथ बड़ा कांड कर दिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया। इसके बाद, फोटो और वीडियो के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। ऐसा करके महिला ने करोड़ों रुपये ठगे। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला थाईलैंड का है। ठगी करने वाली महिला की पहचान विलावान एम्सावत के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास है। उसे मंगलवार को बैंकॉक के नोनथाबुरी प्रांत से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें

14 करोड़ लोगों को मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने कर दिया बड़ा ऐलान

महिला ने ऐंठे 102 करोड़ रुपये

पुलिस का मानना है कि विलावान ने कम से कम नौ भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए थे। उसने पिछले तीन वर्षों में जबरन वसूली करके लगभग 10.2 मिलियन यूरो (लगभग 102 करोड़ रुपये) हासिल किए हैं।

हालांकि, महिला की तरफ से गिरफ्तारी के बाद इस संबंध में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। गिरफ्तारी से पहले स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उसने एक रिश्ते की बात स्वीकार की थी और कहा कि उन्होंने उस भिक्षु को पैसे दिए।

बौद्ध संस्थाओं में मची खलबली

बता दें कि इस कांड ने थाईलैंड में बौद्ध संस्थाओं को हिलाकर रख दिया है। इसके साथ, जनता का ध्यान भी आकर्षित किया है। बताया जा रहा है कि इस कांड में शामिल सभी भिक्षुओं को भिक्षुणी पद से हटा दिया गया है।

थाईलैंड में भिक्षुओं से जुड़े कांड साल में कुछ बार ही सामने आते हैं, लेकिन आमतौर पर इनमें वरिष्ठ पादरी शामिल नहीं होते। इस संबंध में एक बड़े अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने बैंकॉक के एक प्रसिद्ध मठ के मठाधीश को अचानक भिक्षुणी पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद, इस मामले की जांच शुरू की गई थी।

Published on:
17 Jul 2025 09:20 am
Also Read
View All

अगली खबर