28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pills for Men: मर्दों के लिए बनी ऐसी दवाई कि महिलाओं को नहीं खानी पड़ेगी गर्भ निरोधक गोली, जानें कैसे करेगी काम

Birth Control Pills for Men: वैज्ञानिकों की खोज के अनुसार पुरुषों के लिए एक ऐसी गर्भनिरोधक गोली बनाई जा रही है जिससे महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों के हार्मोनल दुष्प्रभावों से मुक्ति मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jul 23, 2025

पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली (AI Image)

Contraceptive Pills for Men: वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक ऐसी गर्भनिरोधक गोली विकसित की है, जो अनचाहे गर्भ को रोकने की जिम्मेदारी अब पुरुषों के कंधों पर डाल सकती है। इस नई खोज से महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों के हार्मोनल दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।

कैसे काम करती है यह गोली?

यह गोली पुरुषों में शुक्राणु उत्पादन को अस्थायी रूप से रोकने या कम करने के लिए डिज़ाइन की गई है। यह हार्मोन-मुक्त तकनीक पर आधारित है, जो पुरुषों के प्रजनन तंत्र को प्रभावित किए बिना शुक्राणुओं की गतिशीलता को नियंत्रित करती है। दिसंबर 2023 में यूके में 16 पुरुषों पर इस गोली का पहला मानव परीक्षण शुरू हुआ था, और प्रारंभिक परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। यह गोली शुक्राणुओं को अंडे तक पहुंचने से रोकती है, जिससे गर्भधारण की संभावना लगभग शून्य हो जाती है।

महिलाओं के लिए राहत

अब तक गर्भनिरोध का बोझ मुख्य रूप से महिलाओं पर रहा है, जिन्हें हार्मोनल गोलियां, इंजेक्शन या दूसरे तरीकों का सहारा लेना पड़ता है। इनके दुष्प्रभावों में अनियमित मासिक धर्म, वजन बढ़ना, और ब्लड क्लॉटिंग जैसी समस्याएं शामिल हैं। पुरुष गर्भनिरोधक गोली के आने से महिलाएं इन दुष्प्रभावों से बच सकेंगी।

सुरक्षा मानकों पर अध्ययन जारी

हालांकि, इस गोली को व्यापक स्तर पर उपलब्ध होने में अभी समय लगेगा। वैज्ञानिक इसके दीर्घकालिक प्रभावों और सुरक्षा मानकों का अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही, पुरुषों में इस गोली को अपनाने की मानसिकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पुरुष इस नई जिम्मेदारी को अपनाने के लिए तैयार हैं, जबकि कुछ इसे लेकर संशय में हैं।