13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राज़ील में प्लेन हुआ क्रैश और बना आग का गोला, 5 लोगों की मौत

Brazil Plane Crash: ब्राज़ील में गुरुवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Plane crash in Brazil

Plane crash in Brazil

ब्राज़ील में गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया। ब्राज़ील के टो ग्रोसो राज्य में गुरुवार को एमेज़ॉन रेन फॉरेस्ट के पास अपियाकास शहर में एक प्लेन क्रैश हो गया। हालांकि प्लेन छोटा था पर उसमें यात्री मौजूद थे। प्लेन एक खास पौसाडा एमेज़ॉनिया फिशिंग लॉज से रोंडोनोपोलिस शहर की ओर जा रहा था। तभी वो क्रैश हो गया और सीधा ज़मीन से जा टकराया। ज़मीन से टकराते ही प्लेन में विस्फोट हो गया और वो आग का गोला बन गया।

5 लोगों की मौत

ब्राज़ील में हुए इस प्लेन क्रैश में 5 लोगों की मौत हो गई। पांचों लोगों की मौत प्लेन में विस्फोट होने की वजह से मौके पर ही हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है। इस हादसे में ब्राज़ील के कृषि व्यवसाय के एक मालिक एवं यूनियन स्पोर्ट्स क्लब तथा एक फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष अर्नी स्पियरिंग, उनके दो पोते, उनकी कंपनी का एक कर्मचारी और पायलट की मौत हुई है। मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

मामले की जांच शुरू

ब्राज़ील में हुए इस हादसे के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच के लिए ब्राज़ील के एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रिवेंशन सेंटर के विशेषज्ञों को अपियाकास शहर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- बाढ़ ने मचाई चाड में तबाही, 54 लोगों की मौत और 50 हज़ार से ज़्यादा विस्थापित