
Plane crash in Philippines
प्लेन क्रैश (Plane Crash) के मामलों में कोईकमी नहीं आ रही है। दुनियाभर में आए दिन ही कहीं न कहीं प्लेन क्रैश के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ हादसे ज़्यादा बड़े नहीं होते, पर कुछ हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है और ऐसा ही एक हादसा आज फिलीपींस (Philippines) में देखने को मिला। फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर (Maguindanao del Sur) प्रांत के अम्पाटुआन (Ampatuan) में मालातिमोन (Malatimon) में आज, गुरुवार, 6 फरवरी को एक छोटी साइज़ का प्राइवेट विमान क्रैश हो गया जानकारी के अनुसार जो प्लेन क्रैश हुआ, वो एक Beech King Air 300 विमान था।
फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत के अम्पाटुआन में मालातिमोन में आज हुए प्लेन क्रैश में 4 लोगों की मौत हो गई है। लोकल पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार यह हादसा लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ और विमान एक खेत में क्रैश होने के बाद चकनाचूर हो गया। फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी इस प्लेन क्रैश की पुष्टि की।
फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने प्लेन क्रैश के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार विमान की एक काराबाओ से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद विमान मालतिमोन के बारांगे में एक खेत में क्रैश हो गया। हालांकि अभी पता नहीं चला कि विमान की काराबाओ से टक्कर किस वजह से हुई।
यह भी पढ़ें- इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, देखें टॉप 10 लिस्ट
Updated on:
06 Feb 2025 03:26 pm
Published on:
06 Feb 2025 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
