7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस में क्रैश होकर प्लेन हुआ चकनाचूर, 4 लोगों की मौत

Philippines Plane Crash: फिलीपींस में आज एक प्राइवेट प्लेन के क्रैश होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 06, 2025

Plane crash in Philippines

Plane crash in Philippines

प्लेन क्रैश (Plane Crash) के मामलों में कोईकमी नहीं आ रही है। दुनियाभर में आए दिन ही कहीं न कहीं प्लेन क्रैश के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ हादसे ज़्यादा बड़े नहीं होते, पर कुछ हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है और ऐसा ही एक हादसा आज फिलीपींस (Philippines) में देखने को मिला। फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर (Maguindanao del Sur) प्रांत के अम्पाटुआन (Ampatuan) में मालातिमोन (Malatimon) में आज, गुरुवार, 6 फरवरी को एक छोटी साइज़ का प्राइवेट विमान क्रैश हो गया जानकारी के अनुसार जो प्लेन क्रैश हुआ, वो एक Beech King Air 300 विमान था।

4 लोगों की हुई मौत

फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत के अम्पाटुआन में मालातिमोन में आज हुए प्लेन क्रैश में 4 लोगों की मौत हो गई है। लोकल पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार यह हादसा लोकल समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ और विमान एक खेत में क्रैश होने के बाद चकनाचूर हो गया। फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी इस प्लेन क्रैश की पुष्टि की।



यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने दिया मालामाल होने का ऑफर और अमेरिका में 40 हज़ार से ज़्यादा सरकारी कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

मामले की जांच हुई शुरू

फिलीपींस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने प्लेन क्रैश के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार विमान की एक काराबाओ से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद विमान मालतिमोन के बारांगे में एक खेत में क्रैश हो गया। हालांकि अभी पता नहीं चला कि विमान की काराबाओ से टक्कर किस वजह से हुई।

यह भी पढ़ें- इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, देखें टॉप 10 लिस्ट