
Plane goes missing in Russia (Photo: Patrika)
विमान हादसों के मामले दुनियाभर में ही देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के मामलों में जान-माल का नुकसान भी हो रहा है। आए दिन ही कहीं न कहीं इस तरह की घटनाएं होती हैं, जो एक चिंताजनक विषय है। आज, गुरुवार, 24 जुलाई को विमान हादसे का एक और मामला सामने आया है, लेकिन इसमें अब तक विमान के क्रैश होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल रूस (Russia) में आज एक विमान अचानक ही लापता (Plane Goes Missing) हो गया है।
रूस के अमूर (Amur) ओब्लास्ट में आज An-24 विमान लापता हो गया है। इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चों समेत 43 यात्री और 6 क्रू शामिल हैं। इस विमान को अंगारा एयरलाइन्स ऑपरेट कर रही थी और यह टिंडा (Tynda) शहर की ओर जा रहा था, जो चीन (China) की बॉर्डर के पास है। अपनी मंज़िल तक पहुंचने से कुछ देर पहले ही इस विमान का रूसी हवाई यातायात नियंत्रण से इसका संपर्क टूट गया और यह लापता हो गया।
इस विमान के लापता होने के बाद अब सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है, जिससे जल्द से जल्द विमान और उसमें सवार लोगों को ढूंढा जा सके। स्थानीय गवर्नर वैसिली ओरलोव (Vasily Orlov) ने बताया कि लापता विमान को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुट गई है।
इस मामले की जांच भी शुरू हो गई है। फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं पता चला है कि रूस में यह विमान किस वजह से लापता हुआ। हालांकि जांच टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Updated on:
24 Jul 2025 12:40 pm
Published on:
24 Jul 2025 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
