
Iran Attack Israel: ईरान के इजरायल पर भीषण हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए हैं। उन्होंने ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे दी है। नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कसम खाई है कि ईरान को इसका जवाब जल्द मिलेगा। वहीं इजरायल की धमकी के बाद ईरान ने कहा कि अगर इजरायल ने कुछ भी किया तो वो उसका इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह कर देंगे। उधर IDF ने कहा कि ईरान ने ये एक खतरनाक कदम उठाया है, इसका जवाब तो किसी भी हालत में दिया जाएगा।
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई (Ali Khamnei) ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया X पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें इज़रायल पर 180 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद एक बड़े भूमिगत हथियार भंडार की फोटो दिखाई गई है। इस पोस्ट पर खामनेई ने लिखा कि ईश्वर की ओर से जीत और एक पास आती जीत..एक दूसरी पोस्ट में खामनेई ने लिखा कि इजरायली शासन के जीर्ण-शीर्ण और क्षयग्रस्त शरीर पर प्रतिरोध मोर्चे के हमले अधिक प्रहारकारी होंगे।
वहीं भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि इजरायल पर ईरान से हमला हो रहा है। इजरायल की जीत होगी। ईरान के कट्टर नरसंहारक धर्मतंत्रवादियों ने एक घातक गलती की है। इज़राइल रक्षा बलों यानी IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी ने कहा कि ईरान ने हमला कर एक गंभीर और खतरनाक कदम उठाया है, इसका उन्हें नतीजा भुगतना होगा।
बता दें कि ईरान ने सीधे ईरानी धरती से इज़राइल राज्य पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसमें से ज्यादातर मिसाइलों को इज़राइल और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व वाले रक्षात्मक गठबंधन ने रोक दिया। हगरी ने कहा कि वे जब भी और जैसे भी चाहें, ईरान के इस हमले का जवाब देंगे।
Updated on:
02 Oct 2024 10:53 am
Published on:
02 Oct 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
