22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, जानिए किन बातों पर रहेगी नजर

PM नरेंद्र मोदी 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस मौके पर शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी हो सकती है। हालांकि विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक द्विपक्षीय बैठक को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

2 min read
Google source verification
pm-modi-will-attend-the-sco-summit-in-uzbekistan-on-september-15-16-know-what-will-be-monitored.jpg

PM Modi will attend the SCO summit in Uzbekistan on September 15-16, know what will be monitored

उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का वार्षिक शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PM मोदी 14 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचेगे। जहां वह दो दिन तक चलने वाले SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें सदस्य देशों के नेताओं के साथ मुलाकात होगी। इस बार का SEO शिखर सम्मेलन काफी खास होने वाला है क्योंकि रूस-यूक्रेन के युद्ध बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इसमें शामिल होने वाले हैं। इसलिए इस बैठक में पूरी दुनिया की नजर रहेगी।

इसके साथ ही SCO शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक छत के नीचे होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात भी हो सकती है, हालांकि विदेश मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती हैं तो भारत, पाकिस्तान सहित दुनिया भर की इस पर नजर रहेगी।

ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन SCO शिखर सम्मेलन में होगा शामिल
ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन SCO शिखर सम्मेलन में सदस्य देश के रूप में शामिल होगा, जिसके कारण ताइवान, अमरीका सहित पूरी दुनिया की निगाह चीन व SCO शिखर सम्मेलन पर रहेगी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताइवान के साथ जारी तनाव के बारे में भी अपनी बात रख सकते हैं। अमरीका लगातार चीन से तनाव कम करने के लिए कह रहा है। इसलिए ताइवान के साथ तनाव को लेकर शी जिनपिंग के द्वारा कही गई हर बार पर अमरीका की खास नजर रहेगी।

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन होंगे शामिल
रूस भी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का सदस्य देश है। जो यूक्रेन के साथ जारी युद्ध बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बारे में भी अपनी बात रख सकते हैं, जिस पर यूक्रेन, अमरीका सहित पूरी दुनिया की नजर रहेगी।

भारत सहित ये देश शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के हैं स्थाई सदस्य
भारत, रूस, उज्बेकिस्तान , पाकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के स्थाई सदस्य हैं। शंघाई सहयोग संगठन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने, गरीबी कम करने और खाद्य सुरक्षा के लिए काम करता है।

यह भी पढ़ें: SCO समिट में पीएम मोदी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की हो सकती है बैठक