जयपुरPublished: Jun 24, 2023 12:45:15 pm
Tanay Mishra
PM Modi's Address To Indian Diaspora: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी अमरीकी स्टेट विज़िट के आखिरी दिन प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमरीका में रहने वाले भारतवंशियों को एक बड़ा गिफ्ट भी दिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपनी चार दिवसीय अमरीका (United States Of America) स्टेट विज़िट का समापन करके मिस्त्र (Egypt) के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी की यह पहली अमरीकी स्टेट विज़िट थी औअर कई मायनों में बेहद ही खास और अहम भी। इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत-अमरीका के संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण डील्स को भी फाइनल किया, जिससे भारत को काफी फायदा मिलेगा। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से कई अहम विषयों पर भी पीएम मोदी ने बातचीत की। अपनी स्टेट विज़िट के आखिरी दिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।