
PM Narendra Modi receives Guard Of Honour
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) अपनी चार दिवसीय अमरीका (United States Of America) स्टेट विज़िट के दूसरे पड़ाव वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) पहुंच गए हैं। अमरीका की राजधानी में पीएम मोदी कुछ अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन से दोनों देशों के लिए कई अहम विषयों पर बातचीत भी करेंगे। न्यूयॉर्क (New York) पहुंचने पर पीएम मोदी का ज़बरदस्त स्वागत हुआ था। वॉशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी का उससे भी ज़बरदस्त और भव्य स्वागत हुआ।
पीएम मोदी के सम्मान में बजा भारत का राष्ट्रगान
वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पीएम मोदी जैसे ही फ्लाइट से उतरे, उनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सम्मान में भारतीय और अमरीकी राष्ट्रध्वज फहराए गए। साथ ही भारत और अमरीका के राष्ट्रगान भी बजाए गए।
पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी के भव्य स्वागत में सिर्फ दोनों देशों के राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान ही नहीं, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ये सम्मान बहुत ही खास लोगों को ही दिया जाता है।
प्रवासी भारतीयों ने भी किया स्वागत
पीएम मोदी जब वॉशिंगटन डीसी के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल विलार्ड पहुंचे, तो प्रवासी भारतीयों का एक ग्रुप भी उनके स्वागत के इंतज़ार में तैयार था। ऐसे में पीएम मोदी के होटल पहुंचते ही सभी ने पीएम मोदी को खुले दिल से शानदार स्वागत किया।
Published on:
22 Jun 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
