22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी ने की एलन मस्क से बात, क्या जल्द होगी टेस्ला और स्टारलिंक की भारत में एंट्री?

PM Modi Speaks To Elon Musk: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एलन मस्क से बात की। फोन पर दोनों के बीच हुई इस बातचीत के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 18, 2025

PM Narendra Modi with Elon Musk

PM Narendra Modi with Elon Musk

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) देश की स्वतंत्र विदेश नीति को काफी अहमियत देते हैं। पीएम मोदी के अनुसार भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत किसी के हस्तक्षेप के बिना भारत के दूसरे देशों से संबंधों में मज़बूती लाना प्राथमिकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी अक्सर ही दूसरे देशों के दौरा भी करते हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी दूसरे देशों के लीडर्स और अन्य प्रभावी व्यक्तियों से मुलाकात करने के साथ ही फोन पर भी बात करते हैं। आज, शुक्रवार, 18 अप्रैल को पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) से फोन पर बात की।

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पार्टनरशिप पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने मस्क से बातचीत के बारे में सोशल मीडिया पर भी बताया। पीएम मोदी ने लिखा, "मैंने एलन मस्क से बात की और कई विषयों पर चर्चा की। इस बातचीत के दौरान वॉशिंगटन डीसी में हुई हमारी मीटिंग के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पार्टनरशिप की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"



यह भी पढ़ें- हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट ने पेश की हाथी के गोबर से बनी मिठाई, कीमत इतनी ज़्यादा कि उड़ जाएंगे आपके होश

क्या जल्द होगी टेस्ला और स्टारलिंक की भारत में एंट्री?

पिछले काफी समय से मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारों के भारतीय मार्केट में एंट्री की अटकलें चल रही हैं। कुछ मौकों पर टेस्ला की कारों को भारत की सड़कों पर देखा भी गया है। हालांकि अभी तक इसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक (Starlink) की इंटरनेट सर्विस के भी पिछले कुछ महीने से भारत में शुरू होने की चर्चा है। भारत की मुख्य टेलीकॉम कंपनियाँ एयरटेल और जियो भी स्टारलिंक से पार्टनरशिप की घोषणा कर चुकी है। हालांकि इसकी भारत में शुरुआत कब से होगी, इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि पीएम मोदी और मस्क के बीच टेस्ला और स्टारलिंक के विषय में चर्चा हुई होगी और साथ ही कैसे इन दोनों कंपनियों की भारत में एंट्री को आसान बनाया जाए, इसके रोडमैप पर भी बातचीत संभव है।

यह भी पढ़ें- बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, “इंसान होंगे तेज़ी से बूढ़े क्योंकि..”