
Police kill armed man trying to set fire to synagogue in France
फ्रांस (France) में आज पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक लिया। फ्रांस के रूएन (Rouen) शहर में आज पुलिस ने एक शख्स को यहूदियों के धार्मिक स्थल, जिसे सिनगॉग कहते हैं में आग लगाने की कोशिश करते हुए देखा। शख्स के पास हथियार भी थे। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की पर वह नहीं रुका। ऐसे में पुलिस ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया।
वजह का नहीं हुआ खुलासा
शख्स किस वजह से यहूदियों के धार्मिक स्थल में आग लगाने की कोशिश कर रहा था, इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
फिलिस्तीनी समर्थक होने का अंदाज़ा
हालांकि जिस तरह शख्स एक यहूदी धार्मिक स्थल में आग लगाने की कोशिश कर रहा था, इससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह एक मुस्लिम होने के साथ ही फिलिस्तीनी समर्थक भी था और इज़रायल और यहूदियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए सिनगॉग में आग लगाने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें- गाज़ा में हमास की कैद में थाईलैंड के दो बंधकों की मौत की हुई पुष्टि
Published on:
17 May 2024 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
