15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने मार गिराए पाकिस्तान में 10 आतंकी

Pakistan Police Takes Action Against Terrorists: पाकिस्तान पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें उन्हें कामयाबी भी मिली है। पुलिस ने 10 आतंकियों को ढेर कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 22, 2025

Pakistan police

Pakistan police

पाकिस्तान (Pakistan) ने आतंकवाद एक गंभीर समस्या बन चुका है। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान में आतंकी हमले काफी तेज़ी से बढ़े हैं। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। देश में जगह-जगह आतंकवाद फैला हुआ है। ये आतंकी सेना (Army) और पुलिस (Police) पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे में आतंकियों से निपटने के लिए पाकिस्तानी पुलिस और सेना भी समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है। हाल ही में पाकिस्तानी पुलिस को एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ कामयाबी मिली।

मार गिराए 10 आतंकी

पाकिस्तानी पुलिस ने पंजाब प्रांत में मियांवाली जिले के मकरवाल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। पुलिस को जैसे ही आतंकियों के बारे में जानकारी मिली, वैसे ही उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई और आतंकियों पर हमला कर दिया। इस कार्रवाई में सीटीडी टीम ने भी पुलिस का साथ दिया। आतंकियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच हुई इस गोलीबारी में पाकिस्तानी पुलिस ने 10 आतंकियों को मार गिराया, जिसकी जानकारी पुलिस की तरफ से सोमवार को दी गई।


यह भी पढ़ें- क्रैश होकर नदी में गिरा विमान, अमेरिका में 3 लोगों की मौत

पुलिस को नहीं हुआ नुकसान

पंजाब प्रांत में मियांवाली जिले के मकरवाल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई में पाकिस्तानी पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ। गोलीबारी में कोई भी पुलिसकर्मी मारा नहीं गया और न ही घायल हुआ।

सतर्क है पुलिस

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के महानिरीक्षक ने आतंकियों के खिलाफ मियांवाली पुलिस और सीटीडी टीम को बधाई दी। साथ ही यह जानकारी भी दी कि प्रांत में आतंकियों के सफाए के लिए पुलिस हर समय सतर्क रहती है, जिससे शांति बनी रहे और जनता सुरक्षित रह सके।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर को लेकर ट्रंप की दो टूक, “अगर नहीं माने तो हम हट जाएंगे पीछे”