9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लागू होने की संभावना, CM ने दी केंद्र सरकार को वॉर्निंग

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा मे इमरान खान की पार्टी PTI का मुख्यमंत्री है। पार्टी का आरोप है कि उनके विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सरकार प्रदेश में राज्यपाल शासन लगाना चाहती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Possibility of imposition of Governor rule in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan

Possibility of imposition of Governor rule in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लागू होने की अटकलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को इस तरह की कार्रवाइयों से डराया नहीं जा सकता। पाकिस्तान की जियो न्यूज के मुताबिक KP के CM का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब इस्लामाबाद में PTI के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ रहा है। पेशावर में खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “राज्यपाल शासन या आपातकाल लागू करना पार्टी को रोक नहीं सकता।"

फैसले पर अभी नहीं बनी सहमति

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ये कहा था कि सरकार खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लागू करने के बारे में सोच रही है। हालांकि इस पर सहमति नहीं बनी है। सनाउल्लाह ने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा के संसाधनों का इस्तेमाल हिंसक विरोध प्रदर्शन करने के लिए किया जा रहा है।

अली अमीन गंदापुर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सहित राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर अपनी पार्टी पीटीआई के विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिसके चलते इस्लामाबाद और आसपास के शहरों में अशांति फैल गई।

गोलीबारी का किया विरोध

प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोलीबारी से सरकार के इनकार को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि चुंगी नंबर 26 पर पीटीआई प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं। "हमें कई बार निशाना बनाया गया, चाइना चौक और डी-चौक पर भी गोलीबारी की गई।" बता दें कि इमरान खान (72), अगस्त 2023 से तोशाखाना मामले और गैर-इस्लामिक विवाह मामले सहित कई आरोपों में अदियाला जेल में बंद हैं।