
Possibility of imposition of Governor rule in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan
Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लागू होने की अटकलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को इस तरह की कार्रवाइयों से डराया नहीं जा सकता। पाकिस्तान की जियो न्यूज के मुताबिक KP के CM का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब इस्लामाबाद में PTI के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ रहा है। पेशावर में खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “राज्यपाल शासन या आपातकाल लागू करना पार्टी को रोक नहीं सकता।"
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ये कहा था कि सरकार खैबर पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लागू करने के बारे में सोच रही है। हालांकि इस पर सहमति नहीं बनी है। सनाउल्लाह ने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा के संसाधनों का इस्तेमाल हिंसक विरोध प्रदर्शन करने के लिए किया जा रहा है।
अली अमीन गंदापुर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सहित राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर अपनी पार्टी पीटीआई के विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिसके चलते इस्लामाबाद और आसपास के शहरों में अशांति फैल गई।
प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोलीबारी से सरकार के इनकार को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि चुंगी नंबर 26 पर पीटीआई प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं। "हमें कई बार निशाना बनाया गया, चाइना चौक और डी-चौक पर भी गोलीबारी की गई।" बता दें कि इमरान खान (72), अगस्त 2023 से तोशाखाना मामले और गैर-इस्लामिक विवाह मामले सहित कई आरोपों में अदियाला जेल में बंद हैं।
Updated on:
30 Nov 2024 03:49 pm
Published on:
30 Nov 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
