5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के नेतृत्व में 21 जून को योग दिवस के अवसर पर होगा यूएन हेडक्वार्टर्स में योगाभ्यास

PM Modi Will Lead International Yoga Day Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका पहुंचेंगे। इस दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में इस दिन अमेरिका में योगाभ्यास होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 16, 2023

pm_modi_doing_yoga.jpg

PM Narendra Modi doing yoga

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अगले हफ्ते अमेरिका (United States Of America) जाने वाले हैं। पीएम मोदी स्टेट विज़िट के लिए अमेरिका जाएंगे और उनका यह अमेरिका दौरा चार दिवसीय होगा। यह स्टेट विज़िट 21 जून से 24 जून तक रहेगी। अमेरिका की इस स्टेट विज़िट के दौरान पीएम मोदी कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अमेरिका के कई राजनेता, बिज़नेसमैन और दूसरे प्रभावी लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी अमेरिका के इस दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। इससे पहले 21 जून को पीएम मोदी के नेतृत्व में अमेरिका में कुछ खास होगा।


पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा योगाभ्यास

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर में होंगे। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर को खास बनाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में एक खास कार्यक्रम होगा। इस दिन पीएम मोदी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया जाएगा, जिसमें कई लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में होने वाले योगाभ्यास के इस कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क में स्थित यूएन (United Nations - UN) हेडक्वार्टर्स में होगा। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में यूएन के कई प्रतिनिधि, दूत और दूसरे मेंबर्स शामिल होंगे।



यह भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित, जानिए उनसे पहले कौनसे भारतीय पीएम कर चुके हैं ऐसा

22 जून को पीएम मोदी करेंगे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित


22 जून को पीएम मोदी वॉशिंगटन डी.सी. (Washingdon D.C.) में अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी कांग्रेस को जॉइंट सिटिंग के दौरान संबोधित करेंगे और कई अहम विषयों पर बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में होगा रात्रिभोज का आयोजन

पीएम मोदी की इस अमेरिका स्टेट विज़िट के दौरान उनके स्वागत में रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा। 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

यह भी पढ़ें- समुद्र पर फ्लोट करेगी जापान की 'डोगेन सिटी', जानिए क्या होगा खास