9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विदेश

जर्मनी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैम्बर्ग में बुकरियस ग्रीष्मकालीन स्कूल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से गले लग कर यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि दुनिया जीने और प्यार से रहने के लिए इतनी बुरी जगह नहीं है।

Google source verification

हैम्बर्ग। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैम्बर्ग में बुकरियस ग्रीष्मकालीन स्कूल, कम्पानागल रंगमंच में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से गले लग कर यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि दुनिया जीने और प्यार से रहने के लिए इतनी बुरी जगह नहीं है। संसद में नो-कॉन्फिडेंस मोशन के दौरान प्रधान मंत्री मोदी पर हमले के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, “भारत में अहिंसा हमारे देश का एक संस्थापक दर्शन है और भारतीय होने का सार है। प्रधान मंत्री मुझ पर घृणास्पद टिप्पणी कर रहे थे, इसलिए मुझे उन्हें यह बताने की आवश्यकता महसूस हुई कि दुनिया में हर जगह केवल बुराई नहीं है। इसलिए मैंने उन्हें गले लगा दिया। मैंने अपना स्नेह दिखाकर उन्हें अचंभित कर दिया। ” उन्होंने आगे कहा कि मेरा यह काम मेरे पार्टी के सदस्यों को भी पसंद नहीं आया। मैं उनके साथ असहमत हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी में हैं जो आजकल कांग्रेस के एनआरआई आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा बना हुआ है। राहुल गांधी 23 अगस्त को बर्लिन में भारतीय ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करेंगे। जर्मनी में राहुल गांधी के जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से मिलने की संभावना है।