scriptRahul Gandhi to visit Norway, Belgium and France in september | राहुल गांधी सितंबर में करेंगे फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा, करेंगे EU नेताओं और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात | Patrika News

राहुल गांधी सितंबर में करेंगे फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा, करेंगे EU नेताओं और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2023 12:31:34 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Rahul Gandhi's Europe Visit: राहुल गांधी के अगले विदेश दौरे की जानकारी सामने आ गई है। यह दौरा अगले महीने यूरोपीय देशों का होगा।

rahul_gandhi_to_visit_europe_countries.jpg
Rahul Gandhi

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनकी सांसदी के साथ ही 12 तुग़लक़ रोड स्थित सरकारी आवास भी फिर से मिल गया है। ऐसा होने के बाद से ही राहुल के हौंसले काफी बुलंद हो गए हैं। साथ ही राहुल की सक्रियता के भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के तहत राहुल के अगले विदेश दौरे की जानकारी सामने आ गई है। राहुल अगले महीने यानी कि सितंबर में यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे। राहुल का यह दौरा सितंबर के दूसरे हफ्ते में होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.