जयपुरPublished: Aug 12, 2023 12:31:34 pm
Tanay Mishra
Rahul Gandhi's Europe Visit: राहुल गांधी के अगले विदेश दौरे की जानकारी सामने आ गई है। यह दौरा अगले महीने यूरोपीय देशों का होगा।
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनकी सांसदी के साथ ही 12 तुग़लक़ रोड स्थित सरकारी आवास भी फिर से मिल गया है। ऐसा होने के बाद से ही राहुल के हौंसले काफी बुलंद हो गए हैं। साथ ही राहुल की सक्रियता के भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के तहत राहुल के अगले विदेश दौरे की जानकारी सामने आ गई है। राहुल अगले महीने यानी कि सितंबर में यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे। राहुल का यह दौरा सितंबर के दूसरे हफ्ते में होगा।