
Latest Nri News in Hindi : कनाडा (Canada) से भारतवंशी (Indian Diaspora) रोज़ेदार डॉ.निज़ाम अहमद ( Dr. Nizam Ahmed) ने बताया कि कनाडा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बर्फबारी ( Snow fall) हो रही है। ऐसे में लोग रोज़े रख कर काम भी रहे हैं। आम आदर्मी के लिए इस सर्दी में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल होता है,लेकिन यह रोज़ेदारों की हिम्मत है कि वे रात को उठ कर सेहरी करते हैं, सेहरी पकाती हैं और रोज़ेदार रोज़े रख रहे हैं। रोज़े के दौरान रोज़ेदार निर्जल और निराहार रहते हैं।
Published on:
16 Mar 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
