
Mexico Riots
अल चापो (El Chapo) को दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया माना जाता है। मेक्सिको (Mexico) में बड़े लेवल पर ड्रग कार्टेल चलाने वाले अल चापो उर्फ़ जोआकिन गुज़मैन (Joaquín Guzmán) को 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था और उम्रकैद की सज़ा सुना दी गई थी। इसके बाद उसके बेटे ओविडियो गुज़मैन लोपेज़ (Ovidio Guzmán-López) ने खुद को अपने पिता का उत्तराधिकारी घोषित करते हुए अल चापो के मेक्सिको से दुनियाभर में चलने वाले ड्रग्स का बिज़नेस संभाल लिया। गुरूवार, 5 जनवरी को ओविडियो गुज़मैन लोपेज़ को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ही देश में दंगे भड़क गए हैं।
3 ऑफिसर्स की हुई मौत
32 साल के ओविडियो पर पुलिस की महीनों से नज़र थी। एक ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने 5 जनवरी को ओविडियो को मेक्सिको के सिनालोआ राज्य के कुलियाकान (Culiacán) शहर में गिरफ्तार कर मेक्सिको सिटी (Mexico City) भेज दिया। इसके बाद उसके गैंग मेंबर्स ने कुलियाकान में कई जगहों पर दंगे शुरू कर दिए। दंगों के दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। ओविडियो के गैंग मेंबर्स ने शहर के एयरपोर्ट पर भी हमला किया। यहाँ तक कि दो एयरप्लेन्स पर भी गोलीबारी की। गोलीबारी की इस घटना के दौरान सिक्योरिटी फोर्स के तीन ऑफिसर्स की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- अमरीका के बाद अब जर्मनी भी देने जा रहा है यूक्रेन को यह दमदार मिसाइल सिस्टम, रूस की बढ़ सकती है टेंशन
कई जगह लगाई आग
दंगों के दौरान ओविडियो के गैंग मेंबर्स ने कुलियाकान में कई जगह भीषण दंगें भड़काते हुए कई बसों और दूसरी पब्लिक प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर दिया सिनालोआ राज्य के गवर्नर के अनुसार अब तक 18 से ज्यादा लोग इन दंगों की वजह से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दंगों को रोकने की कोशिश जारी
पुलिस दंगों को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है। इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Twitter की प्राइवेसी में हैकर्स की सेंध, 20 करोड़ से ज़्यादा ईमेल लीक
Published on:
06 Jan 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
