26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर सरकार ने निलंबित किए तीन मंत्री, जानिए पूरा मामला

Maldives suspended three ministers:पीएम मोदी के लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले मालदीव के तीन मंत्रियों पर गाज गिरी है। सरकार ने उनकी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।      

less than 1 minute read
Google source verification
fklwearwe.jpg

मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान देने वाले तीन मंत्रियों पर कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए तीनों मंत्री भारतीयों और पीएम मोदी के लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। बता दें कि कार्रवाई से एक दिन पहले मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर अपने बेलगाम मंत्रियों को 'विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ अधिकारियों' के बारे में 'अपमानजनक टिप्पणी' करने के लिए फटकार भी लगाई थी।

मंत्री के पोस्ट के बाद कई लोगों ने कैंसिल किया ट्रीप

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत के लक्षद्वीप में मालदीव से भी खूबसूरत समुद्री तट हैं और अब उन्हें विदेश जानें की कोई जरूरत नहीं है। एक यूजर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मालदीव का फैमिली ट्रिप कैंसिल किया है। वहीं, डॉ. फलक जोशीपुरा नाम की एक महिला यूजर ने अपने बर्थडे पर मालद्वीप जाने का प्लान किया था, लेकिन उन्होंने ने भी अपना प्लान कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कड़ाके की शीतलहर के बीच कई राज्यों में होगी बारिश! दिल्ली -पंजाब में कोल्ड डे, जानें IMD अपडेट