7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूडान में आरएसएफ का आतंक जारी, ड्रोन अटैक में 38 लोगों की मौत

RSF Terror Continues In Sudan: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ का आतंक जारी है। एक बार फिर आरएसएफ ने लोगों पर जानलेवा हमला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
RSF fighters in Sudan

RSF fighters in Sudan

सूडान (Sudan) में सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ - आरएसएफ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है। दोनों पक्ष अभी भी एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए हमले करने से पीछे नहीं हटते। सूडान में जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है। करोड़ों लोग खाने के संकट से गुज़र रहे हैं। इसके बावजूद सूडान में आरएसएफ का आतंक जारी है। रविवार को सूडान में एक बार फिर आरएसएफ के हमले का मामला सामने आया। सूडान के उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) के एक मार्केट पर आरएसएफ ने ड्रोन अटैक करते हुए हड़कंप मचा दिया।

38 लोगों की मौत

उत्तरी दारफुर की राजधानी अल फशीर में आरएसएफ के ड्रोन अटैक की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई। शुरुआत में 15 लोग इस ड्रोन अटैक में मारे गए। बाद में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया।

कई लोग घायल

आरएसएफ के इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- इज़रायल की ‘परमाणु प्लानिंग’ ने उड़ा दी ईरान की नींद