24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस और नॉर्थ कोरिया के बीच 4 साल बाद फिर शुरू हुई ट्रेन, कोरोना के दौरान हुई थी बंद

रूस और नॉर्थ कोरिया के बीच पैसेंजर ट्रेन सर्विस एक बार फिर शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच पिछले 4 साल से पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Passenger train between Russia and North Korea

Passenger train between Russia and North Korea

रूस (Russia) और नॉर्थ कोरिया (North Korea) के बीच संबंधों में पिछले कुछ साल में काफी मज़बूती आई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन (Kim Jon Un) ने दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाया है और इसे काफी अहम भी मानते हैं। दोनों देशों के बीच मज़बूत संबंधों के चलते ही अब रूस और नॉर्थ कोरिया के बीच पैसेंजर ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो गई है।

सोमवार से शुरू हुई ट्रेन सर्विस

रूस और नॉर्थ कोरिया के बीच सीधी चलने वाली पैसेंजर ट्रेन सोमवार से शुरू हो गई है। यह ट्रेन रूस के प्रिमोर्स्की क्षेत्र (Primorsky) में खासन (Khasan) और नॉर्थ कोरिया के तुमांगंग (Tumangang) के बीच चलेगी। दोनों जगहों के बीच सिर्फ 3.2 किलोमीटर की दूरी है जो करीब 17 मिनट में पूरी की जाएगी। यह ट्रेन कोरिया-रूस फ्रेंडशिप ब्रिज को पार करते हुए हफ्ते में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

यह भी पढ़ें- 7.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, एक की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

कोरोना के दौरान ट्रेन सर्विस हुई थी बंद

रूस से नॉर्थ कोरिया तक सीधी पैसेंजर ट्रेन पहले भी चलती थी, पर कोरोना महामारी के कारण इसे 2020 में बंद कर दिया गया था। अब 4 साल बाद यह ट्रेन सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- भारतीयों को मिला शानदार तोहफा, बिना वीज़ा के अगले साल से कर सकेंगे इस देश की यात्रा