5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ने रोमानिया के एयरस्पेस में ड्रोन की घुसपैठ से किया इनकार

पोलैंड के बाद रोमानिया के एयरस्पेस में भी हाल ही में रूसी ड्रोन की घुसपैठ का मामला सामने आया है। अब इस मामले में रूस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Sep 15, 2025

Russian drone enters Romania airspace

Russian drone enters Romania airspace (Photo - NEXTA on social media)

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध में हाल ही में रूसी ड्रोन्स ने दो देशों के एयरस्पेस का उल्लंघन कर दिया। यूक्रेन पर ड्रोन अटैक के दौरान पहले कुछ रूसी ड्रोन्स पोलैंड (Poland) के एयरस्पेस में घुस गए, जिन्हें पोलिश एयरफोर्स ने मार गिराया। फिर शनिवार को एक रूसी ड्रोन, रोमानिया (Romania) के एयरस्पेस में करीब 10 किलोमीटर अंदर तक घुस गया और करीब 50 मिनट तक रोमानिया में ही रहा। यूक्रेन ही नहीं, नाटो (NATO) के कई देश रूस की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। अब इस मामले में रूस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

रूस ने किया इनकार

आज, सोमवार, 15 सितंबर को रूस ने रोमानिया के एयरस्पेस में ड्रोन की घुसपैठ के आरोप से इनकार कर दिया है। रोमानिया में रूसी दूतावास ने ऐसा करने के आरोप को खारिज करते हुए इसे यूक्रेन द्वारा किया 'जानबूझकर उकसावा' करार दिया है। दूतावास ने इसे रूस को बदनाम करने की साजिश बताया। कुछ दिन पहले रूस ने पोलैंड के एयरस्पेस के उल्लंघन से भी इनकार किया था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रोमानिया के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में रूसी राजदूत को जवाब के लिए समन भेजा था।

पोलैंड और रोमानिया दोनों ही नाटो के सदस्य

गौर करने वाली बात यह भी है कि रूस के ड्रोन्स ने जिन दो देश पोलैंड और रोमनिया के एयरस्पेस का उल्लंघन किया है या जैसा वो कर रहा है कि उस पर आरोप लगाया जा रहा है, नाटो के सदस्य देश हैं। ऐसे में रूस और नाटो के बीच पहले से चल रहा तनाव अब और बढ़ गया है।